Bhagwant Mann: '4 जून को हारेगी BJP, AAP के बगैर नहीं बनेगी सरकार', भगवंत मान बोले- पंजाब की 13 और कुरुक्षेत्र भी जीतेंगे
Advertisement
trendingNow12243609

Bhagwant Mann: '4 जून को हारेगी BJP, AAP के बगैर नहीं बनेगी सरकार', भगवंत मान बोले- पंजाब की 13 और कुरुक्षेत्र भी जीतेंगे

AAP PC: दिल्ली मेंं आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बीजेपी (BJP) और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. 

Bhagwant Mann: '4 जून को हारेगी BJP, AAP के बगैर नहीं बनेगी सरकार', भगवंत मान बोले- पंजाब की 13 और कुरुक्षेत्र भी जीतेंगे

Bhagwant Mann AAP PC Live: दिल्ली में आप दफ्तर पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने चिरपरिचित अंदाज में समा बांध दिया. बीजेपी पर हमलावर हुए मान ने केंद्र और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. भगवंत मान ने कहा, 'राजनीति में जब भी किसी ने भ्रम पाला कि वो सबसे बड़ा है, तभी जनता ने उसे अर्श से फर्श पर पहुंचा दिया. आम आदमी पार्टी के इस दफ्तर में कितनी खुशी है, क्योंकि हमारे नेता बाहर आ गए हैं. यहां से कुछ मीटर दूर सन्नाटा छाया हुआ है.'

4 जून को हार जाएगी बीजेपी: मान

ये निशाना उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर पर साधा, जो आप के ऑफिस से थोड़ी ही दूर है. AAP की PC में मान ने आगे कहा, 'दिल्ली और पंजाब में वोटिंग से पहले आपको 12 की जगह 18 घंटे काम करना है. कल मैंने लुधियाना में कहा था कि हमारे 32 दांत हैं और जल्द ही बंदा बाहर होगा. मैंने कहा और वो कल बाहर आ गए. अब सुन लीजिए मैं फिर कह रहा हूं कि 4 जून को बीजेपी की हार होगी और केंद्र में कोई भी सरकार आम आदमी पार्टी के बगैर नहीं बनेगी.'

'पंजाब की 13 और कुरुक्षेत्र भी जीतेंगे'

मान ने आगे कहा, 'पंजाब की 13 और कुरुक्षेत्र की एक सीट हम जीतेंगे. केंद्र में कोई भी सरकार बिना आम आदमी पार्टी की मदद के बगैर नहीं बनेगी.' 

मान ने ये आरोप भी लगाया कि बीजेपी लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश रच चुकी है, जिसमें वो कभी कामयाब नहीं होगी. AAP और इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव जीतने जा रहा है. BJP की बड़ी हार होगी. ऐसे इनपुट से वो लोग घबराए हुए हैं. इस वजह से उनके दफ्तर में सन्नाटा छाया हुआ है. ऐसे में साफ है कि जनता बीजेपी को हटाने का मन बना चुकी है.

Trending news