Lok Sabha Chunav Voting 2024: जनता जान चुकी है केजरीवाल का नाटक, दिल्ली CM पर बरसे मुख्यमंत्री भजनलाल
Advertisement
trendingNow12255043

Lok Sabha Chunav Voting 2024: जनता जान चुकी है केजरीवाल का नाटक, दिल्ली CM पर बरसे मुख्यमंत्री भजनलाल

Lok Sabha Chunav 2024 Voting: आज देश के 6 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों में पांचवें दौर की वोटिंग हो रही है. 49 लोकसभा सीटों पर कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है. गर्मी ज्यादा होने के कारण लखनऊ से लेकर मुंबई तक पहले मतदान करने पहुंच रहे हैं. मायावती, अक्षय कुमार, अनिल अंबानी जैसे दिग्गजों ने 7 बजे ही वोट डाल दिए.

Lok Sabha Chunav Voting 2024: जनता जान चुकी है केजरीवाल का नाटक, दिल्ली CM पर बरसे मुख्यमंत्री भजनलाल
LIVE Blog

Lok Sabha Election Latest News: आज मुंबई में मतदान होने के कारण रिजर्व बैंक के गवर्नर से लेकर बॉलीवुड सितारे भी वोट डालने के लिए निकले. जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, राजकुमार राव, अक्षय कुमार, परेश रावल, शाहिद कपूर, अनीता राज समेत कई सितारों ने आज मुंबई में मतदान किया. इस दौरान सितारों ने स्याही वाली उंगली दिखाकर अपनी खुशी जाहिर की और लोगों से बढ़-चढ़कर वोटिंग की अपील की. आज पांचवें चरण में मोदी सरकार के मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, साध्वी निरंजन ज्योति, पीयूष गोयल के साथ-साथ बीजेपी के नेता राजीव प्रताप रूडी जैसे दिग्गजों की सीट पर मतदान हो रहा है. चिराग पासवान की हाजीपुर सीट, रोहिणी आचार्य की सारण पर भी आज मतदाता अपना फैसला देंगे. उधर, पीएम नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल और ओडिशा के दौरे पर हैं.  लोकसभा चुनाव की हर अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ...

20 May 2024
22:08 PM

Lok Sabha Election 2024: 'जनता जान गई केजरीवाल की नौटंकी'

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, "...मैं कहना चाहता हूं कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के नाटक को जान गई है. एक तरफ पंजाब में वे कांग्रेस से लड़ रहे हैं वहीं दिल्ली और हरियाणा में दोस्ती निभा रहे हैं. दिल्ली की लोकसभा की सातों सीटें तो जीतेंगे हम ही लेकिन दिल्ली में आने वाले समय में भाजपा की सरकार भी बनेगी."

21:59 PM

Lok Sabha Election 2024: '4 जून को मोदी सरकार नहीं आ रही है'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं लखनऊ, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र आदि जगहों से होकर आ रहा हूं, हर जगह भाजपा को लेकर लोगों में बहुत गुस्सा है... मुझसे लिखकर ले लीजिए 4 जून को मोदी सरकार वापस नहीं आ रही है।"
 

21:31 PM

Lok Sabha Election 2024: 'ये लोग दिन में ख्वाब देख रहे हैं'

RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा(HAM) नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "ये लोग दिन में स्वप्न देख रहे हैं। 300 क्या इन्हें तो 30 सीटें भी मिल जाए तो गनीमत है... उनका INDI गठबंधन घमंडिया गठबंधन है, इनके पास न नेता है, न नीति और न नीयत... PM मोदी सर्वमान्य नेता हैं, विश्व के नेता हैं, देश की जनता मूर्ख नहीं है कि उन्हें छोड़कर किसी छुटभैया नेता को प्रधानमंत्री बनाएगी..."

20:55 PM

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस पर मनोज तिवारी का तंज

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कहा, "...कांग्रेस ने ठाना है कि उसे राम मंदिर में ताला लगाना है, अनुच्छेद 370 को वापस लाना है... इन सारी चीज़ों को ध्यान में रखते हुए जनता मतदान करेगी. मैं हिंदू-मुसलमान सबसे अपील करूंगा कि कांग्रेस की 'नफरत फैलाओ, दंगा कराओ' नीति से दूर रहें और इन्हें देश को बांटने की कोशिश के लिए इन्हें सबक सिखाएं..."

20:18 PM

Lok Sabha Election 2024: हार देख बौखला गई है कांग्रेस: ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अपनी हार को देखते हुए बौखला गई है और इस तरह की हरकत कर रही है जो आज से पहले हिमाचल में कभी नहीं हुआ. आज हम काजा में एक जनसभा को संबोधित करने गए थे, मेरे साथ मंडी प्रत्याशी कंगना रनौत भी थी... जब हमारी जनसभा समापन की ओर बढ़ रही थी तब कांग्रेस के लोग काले झंडे लेकर हमारी जनसभा की ओर बढ़े, जब हम सभा समाप्त कर वहां से निकलने लगे तो उन्होंने हमारा रास्ता रोका और गाली-गलौच करने लगे... हमें लगभग 20 मिनट तक वहां रुकना पड़ा, इन सबमें हमारे एक कार्यकर्ता के पैर में फ्रैक्चर हुआ, मैंने इस घटना को लेकर डिप्टी कमिश्नर, हिमाचल प्रदेश के चुनाव आयुक्त से कहा है कि मामले का संज्ञान लें... यहां कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ गई हैं... यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है..."

20:00 PM

Lok Sabha Election 2024: पांचवें फेज की वोटिंग पूरी

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान सोमवार शाम समाप्त हो गया. इसके साथ ही लोकसभा की 428 सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुका है. इससे पहले हुए चार चरणों में 379 सीटों पर चुनाव हुआ था. पांचवें चरण में 49 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हुआ. 

इस चरण में उत्तर प्रदेश की लखनऊ, रायबरेली और अमेठी व महाराष्ट्र में नॉर्थ मुंबई, साउथ मुंबई जैसी चर्चित सीटों पर चुनाव हुआ.

पांचवें चरण में शाम 5 बजे तक 56.68 प्रतिशत मतदान हुआ था. चुनाव आयोग की ओर से अभी अंतिम आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं. इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ रहे थे. यहां शाम 5 बजे तक 49.88 प्रतिशत मतदान हुआ. 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली सीट से मैदान में थे, यहां शाम 5 बजे तक 56.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मुंबई नॉर्थ से उम्मीदवार थे, यहां शाम 5 बजे तक 46.91 प्रतिशत मतदान हुआ.

वहीं अमेठी सीट से स्मृति ईरानी चुनाव लड़ रही हैं. यहां शाम 5 तक 52.68 प्रतिशत मतदान रहा. उत्तर प्रदेश की ही कैसरगंज सीट की बात करें तो यहां आंकड़े आने तक 53.92 प्रतिशत मतदान रहा. 5वें चरण में जिन 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान हुआ, उनमें बिहार, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल शामिल रहे.

मतदान प्रातः 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त हो गया. इस चरण में बुजुर्ग मतदाता भी बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए बाहर निकले. पांचवें चरण में 85 वर्ष से अधिक आयु के 7.81 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता थे. 100 वर्ष से अधिक आयु के 24,792 मतदाता और 7.03 लाख दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) मतदाता थे.

लोकसभा चुनाव 2024 के शुरुआती चार चरणों में लगभग 66.95 प्रतिशत मतदान हुआ था. पहले चार चरणों के दौरान लगभग 45 करोड़ 10 लाख व्यक्ति मतदान कर चुके हैं. सोमवार को पांचवें चरण का मतदान पूर्ण होने के बाद अब लोकसभा चुनाव के केवल दो चरण बाकी हैं. छठे चरण का मतदान 25 मई और आखिरी चरण का मतदान एक जून को होना है. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

मतदान के राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 73 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है, वहीं सबसे कम मतदान महाराष्ट्र में दर्ज किया गया. यहां शाम 5 बजे तक 48.66 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे.

19:38 PM

Lok Sabha Election 2024 बीजेपी को मिल चुका है बहुमत: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, "चार चरण के चुनाव में ही मोदी जी पूर्ण बहुमत 270 सीटें प्राप्त कर चुके हैं. पांचवा, छठा, सातवां चरण मोदी जी को 400 पार कराएगा.

19:25 PM

Lok Sabha Election 2024: AAP-कांग्रेस पर बरसे योगी आदित्यनाथ

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "जब 400 पार की बात आती है तब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नापाक गठबंधन को चक्कर आने लगता है क्योंकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों मिलकर भी 400 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं इसलिए उन्हें भय है और वे जनता से 400 पार की हकीकत पूछते हैं। जनता से उन्हें एक ही जवाब मिलता है कि 'जो राम लाए हैं हम उनको लाएंगे'..."

18:03 PM

Election 2024: तेजस्वी का पीएम मोदी पर हमला

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "वे महंगाई का 'म', बेरोजगारी का 'ब' और गरीबी का 'ग' नहीं बोलते। प्रधानमंत्री बिहार में सिर्फ अपने लिए आते हैं बिहार के लिए नहीं आते। बिहार ने उन्हें 2014 में 31 और 2019 में 39 सांसद दिए लेकिन क्या बिहार के लोगों को उनका अधिकार मिला? हर चुनाव में बिहार आते हैं लेकिन चुनाव के बाद बिहार को भूल जाते हैं..."

17:48 PM

बिहार में कहां कितनी वोटिंग

बिहार में शाम पांच बजे तक 52.35 परसेंट वोट पड़े. सीतामढ़ी में 53.13%, मधुबनी में 49.01%, मुजफ्फरपुर में 55.30%, सारण में 50.46%, हाजीपुर में 53.81% वोट पड़े हैं. 

17:19 PM

Lok Sabha Election 2024: यूपी में 55.80 फीसदी मतदान

यूपी के 14 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 55.80 मतदान हुआ है. अमेठी में 52.68 प्रतिशत, बांदा में 57.38 प्रतिशत, बाराबंकी में 64.86 प्रतिशत, फैजाबाद में 57.36, फतेहपुर में 54.56, गोंडा में 50.21, हमीरपुर में 57.83 प्रतिशत, जालौन में 53.73, झांसी में 61.18, कैसरगंज में 53.92, कौशांबी में 50.65, लखनऊ में 49.88, मोहनलालगंज में 60.10 प्रतिशत और रायबरेली में 56.26 प्रतिशत मतदान हुआ है. 

 

16:43 PM

Tamanna bhatiya Voting: तमन्ना भाटिया ने किया मतदान

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने कहा, "...मुझे बहुत खुशी है कि लोग मतदान करने के लिए आ रहे हैं... मैंने भी मतदान किया है और जिनलोगों ने अब तक मतदान नहीं किया है वे भी मतदान कर लें..."

16:38 PM

Amit Shah Rally: राहुल पर बरसे अमित शाह

 झज्जर में अमित शाह ने कहा, राहुल गांधी जी ने इस इलेक्शन की शुरुआत भारत जोड़ो यात्रा से की थी और इलेक्शन का अंत कांग्रेस ढूंढो यात्रा से करना पड़ेगा. कांग्रेस पार्टी ने 4-5% आरक्षण मुसलमान को दिया. यह आरक्षण किसका कम हुआ ओबीसी का पिछड़ा वर्ग का. आरक्षण पर भ्रम फैलाने वाली कांग्रेस पार्टी है. मोदी जी ने राम मंदिर का केस भी जीता भूमि पूजन भी किया और 24 जनवरी को मंदिर का निर्माण और उद्घाटन भी किया. 

14:26 PM

Lok Sabha Chunav: दोपहर 1 बजे तक कहां कितनी वोटिंग, जान लीजिए

बिहार में दोपहर एक बजे तक सीतामढ़ी में 35.1 प्रतिशत, मधुबनी में 33.37 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 37.80 प्रतिशत, सारण में 33.67 प्रतिशत और हाजीपुर में 33.10 प्रतिशत वोटिंग हुई. उधर, राज्यवार देखें तो दोपहर 1 बजे तक बिहार में 34.62 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 34.79 प्रतिशत, झारखंड में 41.89 प्रतिशत, लद्दाख में 52.02 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 27.78 प्रतिशत, ओडिशा में 35, यूपी में 39 प्रतिशत और बंगाल में 48 प्रतिशत वोटिंग हुई है. 

13:40 PM

Amit Shah Rally: अब हंसना मत... राहुल बाबा पीएम बन सकते हैं क्या- शाह

करनाल में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक रैली में कहा कि अगर आप एक मिनट के लिए सोच लें कि अगर INDIA गठबंधन को बहुमत मिला तो उनका पीएम कौन होगा? क्या शरद पवार, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल... राहुल गांधी बन सकते हैं? इनके पास न ही नेता और न ही नीति है...मैं जहां भी जाता हूं वहां पर एक ही नारा मिलता है वह है मोदी-मोदी. सबको मालूम है कि देश को विकसित, सुरक्षित-समृद्ध और आत्मनिर्भर सिर्फ और सिर्फ पीएम मोदी ही बना सकते हैं. देखिए वीडियो

13:37 PM

Lok Sabha Chunav: कैंडिडेट्स के बारे में क्या बोले ऋतिक रोशन, देखिए वीडियो 

12:26 PM

Maharashtra Votingएक्टर निकले लेकिन... महाराष्ट्र में 11 बजे तक केवल 16% वोटिंग

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में महाराष्ट्र की 13 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सुबह 11 बजे तक औसतन 15.93 फीसदी मतदान हुआ. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी. पांचवें चरण में कुल 13 लोकसभा क्षेत्रवार प्रतिशत इस प्रकार है धुले- 17.38 फीसदी, दींडौरी- 19.50 प्रतिशत, नासिक - 16.30 प्रतिशत, पालघर- 18.60 फीसदी, भिवंडी- 14.79 फीसदी, कल्याण- 11.46 फीसदी, ठाणे - 14.86 प्रतिशत, मुंबई उत्तर - 14.71 प्रतिशत,मुंबई उत्तर-पश्चिम - 17.53 प्रतिशत, मुंबई उत्तर-पूर्व - 17.01 प्रतिशत, मुंबई उत्तर-मध्य - 15.73 प्रतिशत, मुंबई दक्षिण-मध्य- 16.69 प्रतिशत, मुंबई दक्षिण - 12.75 प्रतिशत.

11:36 AM

Delhi Chunavयोगी-नड्डा से लेकर केजरीवाल तक, दिल्ली में आज सियासी सोमवार 

गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली में रैली करेंगे. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो भी होना है. नड्डा मालवीय नगर इलाके में रोड शो कर नई दिल्ली सीट से पार्टी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज के लिए वोट देने की अपील करेंगे. यूपी के सीएम योगी पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा के समर्थन में मयूर विहार में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. गृह मंत्री दक्षिण दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में संगम विहार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में 25 मई को मतदान होगा. सीएम अरविंद केजरीवाल भी आज पूर्वी दिल्ली में कई जगहों पर नुक्कड़ सभाएं करने वाले हैं.

11:35 AM

Rahul Gandhi in Raebareliथोड़ी देर में रायबरेली के मतदान केंद्रों पर जाएंगे राहुल गांधी

कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी कुछ ही देर में रायबरेली पहुंच रहे हैं. खबर है कि बछरावां के बूथों से होते हुए हरचंदपुर विधानसभा से होते हुए पूरे रायबरेली में वह कई मतदान केंद्रों पर जाने वाले हैं. उधर, हमीरपुर में समाजवादी पार्टी ने बूथ प्रभारी को धमकाने और भगाने का आरोप लगाया है. इलेक्शन कमीशन सहित सीएम योगी और डीएम हमीरपुर को किया ट्वीट. जिला प्रशासन से कार्यवाही करने की मांग की गई है. हमीरपुर विधानसभा के बूथ संख्या 31 का मामला बताया जा रहा है. 

11:32 AM

Dharmendra casts vote: मुस्कुराते हुए जब वोट डालने पहुंचे धर्मेंद्र, देखें वीडियो

 

11:23 AM

Paresh Rawal vote: वोट नहीं करने वालों के लिए परेश रावल ने कर दी बड़ी डिमांड

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने आज मुंबई के एक मतदान केंद्र में वोटिंग की. मतदान के बाद उन्होंने स्याही वाली उंगली भी दिखाई. बाद में कहा कि वोट नहीं करेंगे फिर आप कहोगे कि सरकार ये नहीं करती, सरकार वो नहीं करती. अभी आज मतदान नहीं करते तो उसके लिए जिम्मेदार आप हो. जिसने मतदान नहीं किया वो जिम्मेदार है. सरकार जिम्मेदार नहीं है. क्या वोट न देने वाले को वॉर्निंग या कुछ किया जाना चाहिए? इस सवाल पर परेश रावल ने कहा कि उनके लिए कुछ न कुछ प्रावधान होना चाहिए या तो उनका टैक्स बढ़ा दो, कुछ न कुछ तो सजा या रिएक्शन होना चाहिए. देखिए वीडियो.

09:57 AM

Lok Sabha Chunav: बंगाल-यूपी में थोड़ी तेज वोटिंग, जानें 9 बजे तक का हाल

पांचवें चरण के चुनाव में आज सुबह 9 बजे तक 10.28% मतदान दर्ज़ किया गया है. बिहार में 8.86%, जम्मू और कश्मीर में 7.63%, झारखंड में 11.68%, लद्दाख में 10.51%, महाराष्ट्र में 6.33%, ओडिशा में 6.87% पश्चिम बंगाल में 15.35%, यूपी में 12.89 % वोटिंग हो चुकी थी. सबसे अच्छी वोटिंग अब तक बंगाल और यूपी में देखी गई है. गर्मी के कारण लोग पहले वोट डालना चाह रहे हैं. 

07:57 AM

Anil Ambani Vote Mumbai: सुबह-सुबह अनिल अंबानी भी कर आए वोटिंग

जी हां, सुबह 7 बजे जैसे ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. यूपी-बिहार और महाराष्ट्र के कई पोलिंग बूथ पर लोगों की लंबी कतारें लग गईं. गर्मी के कारण लोग सुबह जल्दी वोट डालना चाहते हैं. मुंबई में एक मतदान केंद्र पर बिजनसमैन अनिल अंबानी ने भी सुबह-सुबह वोट डाला. वह किसी आम आदमी की तरह लाइन में लगकर वोट डालने पहुंचे. देखिए वीडियो

07:52 AM

Mayawati Votes: बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया मतदान, बोलीं- बदलाव होगा

मायावती ने आज लखनऊ में मतदान किया. उन्होंने सभी दलों से आग्रह किया कि वे विकास और जन कल्याण के मुद्दों को प्राथमिकता दें. मायावती सुबह 7 बजे ही वोट डालने पहुंच गई थीं. वह लखनऊ में वोट डालने वाले शुरुआती नेताओं में से एक हैं. उन्होंने जनता से भी अपील की कि बाहर निकलिए और वोट जरूर कीजिए. उन्होंने कहा कि जनता इस बार खुलकर बोल नहीं रही है इससे लगता है कि इस बार बदलाव होगा. वीडियो देखिए

07:48 AM

Akshay Kumar Votes: एक्टर अक्षय कुमार ने सुबह-सुबह किया मतदान

बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार सुबह 7 बजे ही मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे. बाद में स्याही वाली उंगली दिखाते हुए उन्होंने कहा कि जरूर वोट कीजिए. मुझे लगता है कि मतदान प्रतिशत अच्छा रहेगा. उन्होंने बताया कि सुबह 7 बजे 500-600 लोग उन्होंने देखे. आज अच्छा मतदान होगा. देखिए वीडियो. 

06:25 AM

उस वीडियो पर रात में क्या आया जवाब, पढ़िए 

06:16 AM

Lok Sabha Election LIVE: वीडियो वाला वो लड़का गिरफ्तार, राहुल-अखिलेश ने शेयर किया था वीडियो

सपा नेता अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए जिस लड़के की शिकायत की थी, चुनाव आयोग ने उस पर कार्रवाई की है. देर रात यूपी सीईओ नवदीप रिनवा की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया कि इस मामले में एटा जिले के नयागांव थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वीडियो में बार-बार वोट डालते दिखाई दे रहे शख्स की पहचान राजन सिंह के रूप में हुई है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पोलिंग पार्टी के सभी सदस्यों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश देते हुए सस्पेंड कर दिया गया है. पोलिंग बूथ पर फिर से वोटिंग कराई जाएगी. इसके साथ-साथ बाकी बचे चरणों के लिए सभी जिला चुनाव अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश भी जारी किए गए हैं. 

06:13 AM

Lok Sabha election LIVE: यूपी की तीन सीटों पर आज सबकी नजरें

वैसे तो आज यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान है लेकिन उसमें से तीन सीटों पर सबसे ज्यादा नजरें टिकी होंगी. जी हां, अमेठी-रायबरेली के साथ तीसरी सीट लखनऊ है जहां से मोदी सरकार के मंत्री राजनाथ सिंह चुनाव मैदान में हैं. अमेठी से बीजेपी की स्मृति ईरानी हैं तो उनके सामने कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा है. रायबरेली से खुद राहुल गांधी मैदान में हैं. बीजेपी ने राहुल के सामने दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है. वहीं लखनऊ सीट से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीसरी बार ताल ठोक रहे हैं. राजनाथ सिंह का मुकाबला लखनऊ मध्य से मौजूदा समाजवादी पार्टी विधायक रविदास मेहरोत्रा से है. जाहिर है बीजेपी के लिए ये चरण जितना जरूरी है उतना ही विपक्षी दलों के लिए भी है. पांचवा चरण निर्णायक माना जा रहा है.

Trending news