लापता होने से पहले गुरुचरण सिंह ने पिता से की थी आखिरी बात, बोले- परेशान लग रहा था...
Advertisement
trendingNow12245149

लापता होने से पहले गुरुचरण सिंह ने पिता से की थी आखिरी बात, बोले- परेशान लग रहा था...

Gurucharan Singh Birthday: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम गुरुचरण सिंह को लापता हुए 21 दिन हो चुके हैं. आज एक्टर का 51वां जन्मदिन है. इसी मौके पर उनके पिता ने उनके साथ उनकी आखिरी बातचीत को याद करते हुए बताया कि वो थोड़ा परेशान लग रहे थे.

लापता होने से पहले गुरुचरण सिंह ने पिता से की थी आखिरी बात

Gurucharan Singh 51st Birthday: टीवी के सबसे फेमस शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाले टीवी एक्टर गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल को लापता हो गए थे. आज उनका 51वां जन्मदिन है और उनको लापता हुए आज 21 दिन हो चुके हैं. उनके शो के को-स्टार्स के साथ-साथ उनके परिवार वाले और फैंस भी काफी चिंता में हैं. हाल ही में उनके बर्थडे पर उनके पिता हरजीत सिंह ने एक्टर से साथ हुई आखिरी बातचीत को याद करते हुए बताया कि वो थोड़े परेशान लग रहे थे. 

गुरुचरण सिंह का जन्म 12 मई, 1973 को दिल्ली में हुआ था. गुरुचरण सिंह का इंडस्ट्री में काफी योगदान रहा है. गुरुचरण ने कम उम्र में एक मॉडल और एक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार निभाए और को-एक्टर के तौर पर भी काम किया. काफी समय से वो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नजर आ रहे थे, लेकिन इस तरह से उनका अचानक गायब हो जाना सभी के हैरानी वाली बात है. हाल ही में दिल्ली पुलिस भी शो के सेट पर पहुंची थी. 

वो घर आ जाएगा- गुरुचरण के पिता 

दिल्ली पुलिस ने शो के सेट पर गुरुचरण सिंह के साथ नजर आने वाले सभी को-स्टार्स से भी पूछताछ की. उनके लापता होने से उनका परिवार पूरी तरह से टूट गया है. वहीं, गुरुचरण सिंह के जन्मदिन के मौके पर उनके पिता ने टाइम्स नाउ से बातचीत में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनका बेटा आज घर आएगा. लापता होने से पहले गुरुचरण ने अपने पिता से आखिरी बार बात की थी, जिसके बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'वो मेरे जन्मदिन, 21 अप्रैल को यहीं थे और अगले दिन उन्हें मुंबई के लिए उड़ान भरनी थी'.

'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्नी' बनीं 'हीरामंडी' की आलमजेब, कातिल अदाओं से जीता फैंस का दिल

गुरुचरण ने पिता से क्या कहा था आखिरी बार?

गुरुचरण सिंह के पिता ने आगे बताया, 'उन्होंने मुझ से बात करते हुए कहा, 'मैं आ जाऊंगा. 1-2 दिन में आ जाऊंगा' उसके बाद, हमें नहीं पता कि क्या हुआ. कुछ पता ही नहीं चल रहा है'. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो किसी बात को लेकर परेशान थे? तो उनके पिता ने बताया, 'परेशान तो वो लगता था, लेकिन कभी बताता नहीं था. मैंने उनसे पूछा कि अगर कुछ गलत हो तो मुझे बताओ. कोई दिक्कत है किसी चीज की तो मां बाप से नहीं छुपते. हर कोई तुम्हें छोड़ देगा लेकिन तुम्हारे माता-पिता को नहीं'.  

लापता होने के चार दिन बाद दर्ज हुई FIR

बता दें, गुरुचरण सिंह के पिता पिता ने उनके लापता होने के चार दिन बाद गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया था, 'मेरा बेटा गुरुचरण सिंह, उम्र: 50 साल, 22 अप्रैल को सुबह 8:30 बजे मुंबई जाने के लिए निकला था. वो फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट गया था. वो न तो मुंबई पहुंचे, न ही घर लौटे हैं और उनका फोन भी नहीं मिल रहा है. वो मानसिक रूप से स्थिर है और हम उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन अब वो लापता है'. फिलहाल दिल्ली पुलिस उनकी तलाश कर रहे हैं. 

Trending news