Samsung Galaxy A35 5G और Galaxy A55 5G की कीमत का हुआ खुलासा, मिलती है 5000mAh की बैटरी
Advertisement
trendingNow12156156

Samsung Galaxy A35 5G और Galaxy A55 5G की कीमत का हुआ खुलासा, मिलती है 5000mAh की बैटरी

Galaxy A55 5G और Galaxy A35 5G की कीमतों का खुलासा हो गया है. आप इन फोन को 18 मार्च से Samsung के स्टोर्स, पार्टनर स्टोर्स और दूसरी ऑनलाइन वेबसाइट से खरीद सकते हैं. HDFC, OneCard, IDFC फर्स्ट Bank के कार्ड पर ₹3,000 का कैशबैक और 6 महीने की बिना ब्याज वाली EMI का ऑफर भी है.

 

Samsung Galaxy A35 5G और Galaxy A55 5G की कीमत का हुआ खुलासा, मिलती है 5000mAh की बैटरी

Samsung ने आधिकारिक रूप से Galaxy A55 5G और Galaxy A35 5G की कीमतों का खुलासा किया है. दोनों स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे से Samsung.com पर लाइव कॉमर्स के जरिए भी उपलब्ध होंगे. आप इन फोन को 18 मार्च से Samsung के स्टोर्स, पार्टनर स्टोर्स और दूसरी ऑनलाइन वेबसाइट से खरीद सकते हैं. HDFC, OneCard, IDFC फर्स्ट Bank के कार्ड पर ₹3,000 का कैशबैक और 6 महीने की बिना ब्याज वाली EMI का ऑफर भी है.

Samsung ने को आधिकारिक तौर पर कीमत बताने से पहले, दुकानों को एक नोट के जरिए Galaxy A55 5G और Galaxy A35 5G की कीमतें बता दी. इन फोन को मंगलवार को लॉन्च तो कर दिया गया था, लेकिन सिर्फ उनकी बनावट और फीचर्स के बारे में बताया गया था. अब कंपनी ने कीमत का खुलासा कर दिया है. 

Model  RAM  Storage  Price
Galaxy A35 5G 8GB 128GB 30,999 
Galaxy A35 5G 8GB 256GB 33,999 
Galaxy A55 5G 8GB 128GB 39,999 
Galaxy A55 5G 8GB 256GB 42,999
Galaxy A55 12GB 256GB 45,999

Samsung Galaxy A55 5G specifications

Samsung Galaxy A55 5G में 6.6 इंच की बड़ी और सुंदर डिस्प्ले है जो बहुत साफ और चमकदार है. इसकी खासियत है कि बहुत तेजी से चलती है जिससे काम करने में मजा आता है. यह नया Exynos 1480 प्रोसेसर पर चलता है जो बहुत तेज है और साथ में 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज है. इसमें तीन कैमरे हैं - एक 50MP का मेन कैमरा जो बहुत अच्छी तस्वीरें लेता है, एक 12MP का वाइड कैमरा जो चौड़े नजारे लेने के लिए है और 5MP का मैक्रो कैमरा जो चीजों को बहुत करीब से लेने के लिए है.  इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जो बहुत चलती है और 25W की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.

Samsung Galaxy A35 5G specifications

Samsung Galaxy A35 में 6.6 इंच की बड़ी और सुन्दर डिस्प्ले है जो बहुत साफ और चमकदार है. खास बात ये है कि बहुत तेजी से चलती है जिससे फोन इस्तेमाल करने में मजा आता है. ये नये Exynos 1380 प्रोसेसर पर चलता है जो काफी तेज है और साथ में 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलती है. अगर आपको ज्यादा स्टोरेज चाहिए तो 1TB तक का मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं. 

कैमरे की बात करें तो इसमें तीन कैमरे हैं - एक 50MP का मेन कैमरा जो बहुत अच्छी तस्वीरें लेता है, एक 8MP का वाइड कैमरा जो चौड़े नजारे लेने के लिए है और 5MP का मैक्रो कैमरा जो चीजों को बहुत करीब से लेने के लिए है.  इस फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी है जो बहुत चलती है और 25W की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.

Trending news