लॉन्च से पहले Samsung Galaxy S24 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस आए सामने, जानें खासियत
Advertisement
trendingNow12039149

लॉन्च से पहले Samsung Galaxy S24 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस आए सामने, जानें खासियत

Samsung: सैमसंग की गैलेक्सी एस24 सीरीज का 17 जनवरी 2024 को अनावरण हो सकता है. कंपनी की ओर से अभी तक स्मार्टफोन के लॉन्च की ऑफिशियल डेट सामने नहीं आई है. लेकिन लॉन्च से पहले डिवाइस के बारे में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं. आइए आपको फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बताते हैं. 

samsung galaxy s24 series

Samsung Galaxy S24 Series: सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज के लॉन्च का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. सैमसंग की यह सीरीज काफी लोकप्रिय है. ऐसी खबरें सामने आ रहीं हैं कि 17 जनवरी 2024 को इसका अनावरण हो सकता है. हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक स्मार्टफोन के लॉन्च की ऑफिशियल डेट सामने नहीं आई है. लेकिन लॉन्च से पहले डिवाइस के बारे में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं. आइए आपको फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बताते हैं. 

Samsung Galaxy S24 Series

ऐसी अफवाह है कि Samsung Galaxy S24 सीरीज में तीन स्मार्टफोन को मार्केट में लाया जा सकता है, जिनके नाम गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24+, और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा होगा. ऐसा हो सकता है कि S24 सीरीज में स्टोरेज वेरिएंट में कोई अपग्रेड न किया जाए. S23 सीरीज के फीचर्स को इस सीरीज में रिपीट किया जा सकता है. 

एक लीक में हैंडसेट की यूरोपीय मार्केट में की कीमतों का जिक्र किया गया है. हालांकि, ऐसा देखा गया है कि स्मार्टफोन की इंडियन मार्केट में कीमत यूरोपीय मार्केट की तुलना में कम होती हैं. यूरोपीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी S24 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल EUR 899 (लगभग 82,000 रुपये) की कीमत हो सकती है. 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत EUR 959 (लगभग 88,000 रुपये) होने का अनुमान है. वहीं, गैलेक्सी S24+ 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए यूजर्स को EUR 1,149 (लगभग 1,05,000 रुपये) देने पड़ सकते हैं. 

सैमसंग की ओर से अभी तक गैलेक्सी लाइनअप के स्पेसिफिकेशंस के बारे में खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन सीरीज के बार में कुछ लीक्स सामने आई हैं, जिनमें सीरीज के फीचर्स के बारे में बताय गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि इन फोन्स में अमेरिका, कनाडा और चीन जैसे कुछ बाजारों में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर हो सकता है, जबकि बाकी बाजारों में सैमसंग का इन-हाउस एक्सिनोस 2400 चिपसेट इन स्मार्टफोन्स को पावर दे सकता है.

Samsung Galaxy S24 Specifications

गैलेक्सी एस24 में 6.2 इंच का AMOLED 2x FHD डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है. डिवाइस में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 30x तक स्पेस जूम मिलने की उम्मीद है. इस हैंडसेट में 8GB RAM के साथ 128GB या 256GB स्टोरेज ऑप्शन और फास्ट चार्जिंग के साथ 4,000mAh की बैटरी दी जा सकती है.

Samsung Galaxy S24+ Specifications

गैलेक्सी एस24+ में एस24 के जैसा ही कैमरा सेटअप मिलने की संभावना है. लेकिन स्क्रीन की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का AMOLED 2x QHD+ डिस्प्ले ऑफर किया जा सकता है. यह फोन 4,900mAh की बैटरी से लैस हो सकता है. डिवाइस को 12GB RAM और 256GB या 512GB स्टोरेज ऑप्शन में मार्केट में लाया जा सकता है. 

Trending news