Samsung ने अचानक घटाए अपने इस 5G Smartphone के दाम, मिलती है 6000mAh की बैटरी
Advertisement
trendingNow12095634

Samsung ने अचानक घटाए अपने इस 5G Smartphone के दाम, मिलती है 6000mAh की बैटरी

Samsung ने पिछले साल लॉन्च किए गए अपने Galaxy M14 स्मार्टफोन की कीमत में भारत में कटौती कर दी है. स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है और दोनों की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है.

Samsung ने अचानक घटाए अपने इस 5G Smartphone के दाम, मिलती है 6000mAh की बैटरी

Samsung Galaxy M14 PriceCut In India: अगर आप किफायती Samsung Galaxy M14 स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आपके लिए सबसे अच्छा समय हो सकता है. Samsung ने पिछले साल लॉन्च किए गए अपने Galaxy M14 स्मार्टफोन की कीमत में भारत में कटौती कर दी है. स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है और दोनों की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है.

नई कीमत

पिछले साल अप्रैल में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M14 दो वेरिएंट में आता है - 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज. इनकी कीमत क्रमशः 13,490 रुपये और 14,990 रुपये है. Samsung Galaxy M14 स्मार्टफोन की अच्छी खबर! इसकी कीमत में 1,000 रुपये की कटौती हो गई है. पहले जहां 64GB वाला 13,490 रुपये और 128GB वाला 14,990 रुपये में मिलता था, वहीं अब आप 64GB को 12,490 रुपये और 128GB को 13,990 रुपये में खरीद सकते हैं. ये स्मार्टफोन तीन रंगों में आता है - Icy Silver, Berry Blue और Smoky Teal.
  
Samsung Galaxy M14 specifications

Samsung Galaxy M14 5G स्मार्टफोन काफी तेज है और नयी तकनीक वाला है. इसमें 6.6 इंच की बड़ी और साफ स्क्रीन है (FHD+ LCD) जो बहुत स्मूथ चलती है (90Hz refresh rate). सामने ऊपर एक छोटा सा कटआउट है जिसमे सेल्फी कैमरा लगा है. फोन को चलाने के लिए एक दमदार प्रोसेसर (Exynos 1330) और ग्राफिक्स चिप (Mali-G68 MP2) दिया गया है।.

Samsung Galaxy M14 Camera & Battery

कैमरे की बात करें तो पीछे तीन कैमरे हैं - एक 50MP का मेन कैमरा, एक 2MP का क्लोज-अप फोटो लेने वाला कैमरा और एक 2MP का पोर्ट्रेट मोड के लिए कैमरा. सामने वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा है. ये फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 6000mAh की बहुत बड़ी बैटरी है जो जल्दी चार्ज हो जाती है (25W fast charging). कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ और GPS जैसी सभी चीजें हैं.

Trending news