Anupamaa 17th May: श्रुति ने चली चाल, टीटू छिपा रहा सच; जानें नया ट्विस्ट

डिंपी का सच

नए एपिसोड में डिंपी अपने पास्ट के बारे में टीटू को बता देती है. टीटू उसका सपोर्ट करता है.

सच छिपा रहा टीटू

टीटू से सपोर्ट मिलने पर डिंपी कहती है हम एक-दूसरे से कुछ नहीं छिपाएंगे.

टीटू का सच

लेकिन टीटू मन ही मन कुछ सोच रहा होता है और परेशान हो जाता है.

वनराज का शक

वहीं जब टीटू, डिंपी को घर छोड़ता है तो वनराज को उसपर शक होता है.

किया पीछा

वनराज अपना शक दूर करने के लिए टीटू का पीछा भी करता है.

श्रुति की चाल

डिंपी की शादी में जाने के लिए श्रुति, आद्या को फोर्स करती है और कहती है कि वह जाए और अनुज-अनुपमा पर नजर रखे.

कान भरे

श्रुति मजाक-मजाक में आद्या के कान भर देती है. और अनुज-अनुपमा को दूर करने के लिए कहती है.

तोषू की चालबाजी

वहीं तोषू की चालबाजी से रेस्टोरेंट के दूसरे वेटरों में जलन पैदा हो जाती है.

नया ट्विस्ट

नए ट्विस्ट में रेस्टोरेंट पर ताला, ट्राफी छिनने से लेकर बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है. लेकिन यह सब कैसे होगा यह जानना दिलचस्प रहेगा.

VIEW ALL

Read Next Story