10 ऐसे चीजें जिन्हें देख आर्कियोलॉजिस्ट भी रह गए दंग

कोस्टा रिका के गोल पत्थर

दक्षिण कोस्टा रिका में 600 ईस्वी पूर्व के विशाल गोल पत्थर जिन्हें "लास बोलास" कहते हैं. ये किसी प्राचीन सभ्यता के बनाए हुए स्मारक हैं.

एंटीकाइथेरा मैकेनिज्म

ये पुरातात्विक खोज किसी फिल्मी खजाने जैसी लगती है, लेकिन वैज्ञानिकों को आज भी समझ नहीं आता कि यह क्या है.

क्लियोपेट्रा का मकबरा

क्लियोपेट्रा आखिरी रोमन साम्राज्ञी थी जिसने मिस्र पर राज किया था.

चिन शी हुआंग का मकबरा

1974 में चीन में किसानों को खुदाई के दौरान सम्राट चिन शी हुआंग की असली मिट्टी की सेना मिली थी.

अटलांटिस

गुमशुदा शहर अटलांटिस को कई जगहों पर खोजने का दावा किया गया है, लेकिन अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है.

स्टोनहेंज

इंग्लैंड का प्रसिद्ध प्रागैतिहासिक स्मारक.

प्राचीन जानवरों के फंदे

20वीं सदी में हवाई जहाज चलाने वालों को रेगिस्तान में मिले ये पत्थर की दीवारें पुरातत्वविदों को आज भी हैरान करती हैं.

नाज़का रेखाएं

जमीन से देखने में तो कुछ खास नहीं लगतीं, लेकिन हवा से देखने पर ये बहुत ही चौंकाने वाली डिज़ाइन दिखाई देती हैं.

महान पिरामिड

मिस्र के पिरामिडों के बारे में पुरातत्वविदों को बहुत कुछ पता है, लेकिन शायद अभी और भी चीज़ें छिपी हुई हैं.

ट्यूरिन का कफन

शायद सबसे ज्यादा बहस इसी पुरातात्विक खोज पर है. माना जाता है कि यह यीशु मसीह का कफन हो सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story