महीने का पहला दिन ही शानदार, खुलेगा इन राशियों का भाग्‍य, पढ़ें राशिफल

1 मई का राशिफल

मई महीने की शुरुआत देवगुरु बृहस्‍पति के महागोचर से हो रही है. इसके अलावा 1 मई को श्रवण नक्षत्र और शुभ योग भी रहेगा. जानें राशिफल

मेष

एक्टिव रहेंगे तभी सफल रहेंगे. करियर में ग्रोथ होने के योग हैं. खर्च बढ़ेंगे. व्‍यस्‍तता रहेगी.

वृषभ

जमकर खरीदारी हो सकती है. बजट में रहकर चलें. व्‍यापार बढ़ेगा. किस्‍म्‍त साथ देगी लेकिन मेहनत से ना बचें.

मिथुन

मन उदास रह सकता है. हिम्‍मत ना हारें. तनाव से बचें. स्किन संबंधी परेशानी हो सकती है.

कर्क

नौकरी में मन लगेगा. आप मेहनत करेंगे और उसका रिवॉर्ड भी मिलेगा. बिजनेस बढ़ेगा. वाहन संभलकर चलाएं.

सिंह

जितना काम कर सकते हैं, उतना ही लें. वरना मान हानि हो सकती है. मोबाइल गेम और सोशल मीडिया से नुकसान हो सकता है.

कन्‍या

अपना काम अच्‍छी तरह से करें. किसी पर ज्‍यादा भरोसा करना नुकसान करवा सकता है.

तुला

प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलने के योग हैं. लिहाजा काम पर ध्‍यान दें. कमाई बढ़ेगी. लक्ष्‍य की ओर बढ़ें.

वृश्चिक

करियर में उन्‍नति करेंगे. अच्‍छे से ध्‍यान देंगे तो हर समस्‍या का समाधान निकाल पाएंगे. पार्टनर से रिश्‍ते बेहतर होंगे.

धनु

वाणी की मधुरता लाभ देगी. बेमतलब लोन ना लें. अपनी इच्‍छाओं को काबू में रखें. घर में खटपट हो सकती है.

मकर

नौकरी वर्ग को टीम से सहयोग मिलेगा. व्‍यापारियों के लिए भी दिन अच्‍छा है. सुविधाओं पर खर्च होगा.

कुंभ

काम ज्‍यादा हों तो लिस्‍ट बना लें. जरूरी काम ना छोड़ें. गैर कानूनी कार्य ना करें. पढ़ाई में मेहनत करें.

मीन

आज काम में मन ना लगने से परेशान रह सकते हैं. एकाग्रचित्‍त होने की कोशिश करें. धूप में बाहर ना जाएं.

मीन

आज काम में मन ना लगने से परेशान रह सकते हैं. एकाग्रचित्‍त होने की कोशिश करें. धूप में बाहर ना जाएं.

VIEW ALL

Read Next Story