इन तारीखों में जन्‍मे बच्‍चे होते हैं पढ़ाई में सबसे तेज

अंक शास्‍त्र

अंक शास्‍त्र में व्‍यक्ति के जन्‍म की तारीख से ही मूलांक तय होता है और उससे ही भविष्‍य की गणना की जाती है.

मूलांक से जानें पर्सनालिटी

मूलांक से व्‍यक्ति की पर्सनालिटी की अच्‍छाई और बुराई भी जानी जा सकती हैं.

मूलांक 1 वाले लोग

न्‍यूमेरोलॉजी के अनुसार जिन लोगों का मूलांक 1 होता है, वे दिमाग के बहुत तेज होते हैं.

जन्‍म तारीख से भविष्‍य

किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख में जन्‍मे लोगों का मूलांक 1 होता है.

तेज दिमाग

मूलांक 1 के जातक बचपन से ही अपने तेज दिमाग के कारण पहचान बना लेते हैं.

पढ़ने में होते हैं तेज

मूलांक 1 के बच्‍चे पढ़ने में बहुत तेज होते हैं और हमेशा क्‍लास में टॉप करते हैं.

मूलांक 3 और 5

इसके अलावा मूलांक 3 और मूलांक 5 के बच्‍चे भी पढ़ने में अच्‍छे होते हैं. वे अपने ज्ञान और बुद्धि की दम पर ऊंचा मुकाम पाते हैं.

होते हैं सफल

कह सकते हैं कि ये मूलांक वाले बच्‍चे अपने दम पर जीवन में आगे बढ़ते हैं और बड़ी सफलता पाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story