नासा ने बताया पृथ्वी की नदियों में कितना पानी है

देवी

तमाम सभ्यताओं में नदियों को देवी का दर्जा मिला हुआ है. भारत में भी कई नदियों की पूजा होती है. (Photo : PTI)

अहमियत

नदियां न सिर्फ पीने के पानी का प्रमुख सोर्स हैं, बल्कि खेतों की सिंचाई के लिए भी बेहद अहम हैं. इनसे माल की ढुलाई होती है, बिजली बनाई जाती है. नदियां रणनीतिक भूमिका भी अदा करती हैं.

पृथ्वी

पृथ्वी पर लाखों नदियां और धाराएं बहती हैं. वैज्ञानिकों ने करीब 30 लाख नदियों के कंप्यूटर मॉडल तैयार किए हैं. (Lexica AI)

इसके आधार पर वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि धरती की नदियों में कुल कितना पानी है.

(Photo : NASA)

कितना पानी

वैज्ञानिकों के अनुसार, 1980 से 2009 के बीच, पृथ्वी की नदियों में पानी की कुल मात्रा औसतन 539 घन मील (2,246 घन किलोमीटर) थी.

यह धरती पर मौजूद सारे ताजे पानी का करीब 0.006% है.

फ्रेश वाटर

दुनिया में जितना भी पानी है, उसमें से सिर्फ 2.5% ही पीने लायक (ताजा पानी) है.

VIEW ALL

Read Next Story