टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार खेलेंगे 6 महारथी, कैसे हैं आंकड़े?

यशस्वी जायसवाल

IPL 2023 में चमके यशस्वी जायसवाल तीनों फॉर्मेट धमाल मचाते दिखे. अब T20 WC 2024 के लिए भारतीय टीम में जगह बना ली है.

शानदार आंकड़े

जायसवाल अब तक 17 T20I मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 4 अर्धशतक और एक शतक की बदौलत 502 रन दर्ज हैं.

संजू सैमसन

अनुभवी संजू सैमसन भी पहली बार टी वर्ल्ड कप खेलेंगे. उन्होंने 25 टी20I में 4 फिफ्टी के दम पर 318 रन बनाए हैं.

IPL 2024

सैमसन IPL 2024 में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने 9 मैच में 4 फिफ्टी की बदौलत 385 रन बना लिए हैं.

शिवम दुबे

विस्फोटक शिवम दुबे को भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में मौका मिला. उनके नाम 21 T20I मैच में 4 फिफ्टी की बदौलत 276 रन दर्ज हैं.

शानदार फॉर्म

शिवम दुबे IPL 2024 विस्फोटक बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं. उन्होंने 9 मैच में 350 रन बना लिए हैं.

युजवेंद्र चहल

IPL के टॉप विकेट टेकर युजवेंद्र चहल को भी इस बार मौका मिला है. चहल 80 टी20I में 96 विकेट ले चुके हैं.

मोहम्मद सिराज

तेज गेंदबाज मो. सिराज भी टीम इंडिया के स्क्वाड में हैं. उन्होंने अबतक 10 टी20 I में 12 विकेट झटके हैं.

कुलदीप यादव

फिरकी मास्टर कुलदीप भी पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे. कुलदीप के नाम 35 T20I मैच में 59 विकेट लिए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story