Sajid Tarar: इस अरबपति ने की पीएम मोदी की तारीफ, पाकिस्तान से है जिसका कनेक्शन
Advertisement
trendingNow12249168

Sajid Tarar: इस अरबपति ने की पीएम मोदी की तारीफ, पाकिस्तान से है जिसका कनेक्शन

Pakistani-American businessman Sajid Tarar: तरार ने कहा, ‘मोदी एक शानदार नेता हैं. वह ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में पाकिस्तान का दौरा किया. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि मोदी जी पाकिस्तान के साथ संवाद और व्यापार शुरू करेंगे. क्योंकि भारत के लिए भी शांतिपूर्ण पाकिस्तान अच्छा होगा.'

Sajid Tarar: इस अरबपति ने की पीएम मोदी की तारीफ, पाकिस्तान से है जिसका कनेक्शन

Sajid Tarar PM Modi: पाकिस्तान मूल के मशहूर अमेरिकी कारोबारी और अरबपति ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. इस धनवान का नाम साजिद तरार है. तरार ने कहा, 'नरेंद्र मोदी बेहद पॉपुलर, कामयाब और मजबूत नेता हैं. उन्होंने भारत को नई-नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. यही वजह है कि वो ही तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे. बाल्टीमोर निवासी पाकिस्तानी अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए अच्छे हैं बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए भी अच्छे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि शायद पाकिस्तान को भी कभी उनके जैसा नेता मिलेगा.

'मोदी जी ही भारत के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे'

तरार ने ‘कहा, ‘मोदी एक शानदार नेता हैं. वह ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में पाकिस्तान का दौरा किया. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि मोदी जी पाकिस्तान के साथ संवाद और व्यापार शुरू करेंगे. क्योंकि भारत के लिए भी शांतिपूर्ण पाकिस्तान अच्छा होगा.'

हर जगह बस यही चर्चा

तरार के मुताबिक हर जगह यही कहा जा रहा है कि ‘मोदी जी भारत के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे’. तरार 1990 के दशक में अमेरिका आकर बस गए थे और पाकिस्तान की सत्ता में बैठे लोगों से उनके अच्छे संपर्क हैं. उन्होंने ये भी कहा, ‘ये चमत्कार है कि 97 करोड़ लोग मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. मैं वहां मोदी की लोकप्रियता देख रहा हूं और 2024 में भारत का शानदार उदय होते देख रहा हूं. भविष्य में आप भी देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीखेंगे.’

पाकिस्तानी नेताओं से तरार के अच्छे रिश्ते

पाकिस्तानी नेताओं से तरार की दोस्ती है. ऐसे में वो अपने मुल्क के लिए फिक्रमंद रहते हैं. पाकिस्तान की वर्तमान आर्थिक दशा को देखते हुए उन्होंने शहबाज शरीफ की सरकार के एक फैसले पर सवाल उठाए हैं. तरार ने पीओके के लोगों को आर्थिक मदद देने के फैसले पर कहा, 'ऐलान तो कर दिया लेकिन इसके लिए पैसा कहां से आएंगा? पाकिस्तान अभी IMF से एक नए सहायता पैकेज पर चर्चा कर रहा है. पाकिस्तान अभूतपूर्व तंगी के दौर से गुजर रहा है. अफसोस की बात है कि जमीनी स्तर के मुद्दों को हल करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. सरकारी कंपनियों को लेकर फैसले हो रहे हैं. फिलहाल पूरे पाकिस्तान में पीओके जैसी अशांति है और राजनीतिक अस्थिरता है. हम चाहते हैं कि पाकिस्तान को भी कोई ऐसा नेता मिले जो अवाम की जिंदगी सुधार सके.'

Trending news