पंजाब की क्वीन सुनंदा शर्मा के पंजाबी लुक ने रेड कारपेट पर लूटी महफिल

पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा ने प्रतिष्ठित 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में पंजाबी संस्कृति को बढ़ावा दिया.

सुनंदा शर्मा ने कान्स में अपनी उपस्थिति को पूरे पंजाबी समुदाय की जीत बताया.

गायिका ने हाथी दांत रंग का सलवार कमीज पहना हुआ था. एक्ट्रेस ने अपने लुक को एक नथ और 'मांग टीका' के साथ पूरा किया.

कान्स फिल्म फेस्टिवल की कुछ तस्वीरें सुनंदा शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं.

तस्वीरें शेयर करते हुए सुनंदा ने कहा: “कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने संस्कृति और जड़ों का प्रतिनिधित्व करना एक अविश्वसनीय सम्मान है। यहां होना सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि पूरे पंजाबी समुदाय की जीत है. मुझे उम्मीद है कि यह क्षण दूसरों को अपनी विरासत को गर्व के साथ अपनाने और मनाने के लिए प्रेरित करेगा.”

सुनंदा ने अपने गायन करियर की शुरुआत 'बिल्ली अख' गाने से की थी. एक्ट्रेस ने 2018 में दिलजीत दोसांझ और योगराज सिंह के साथ 'सज्जन सिंह रंगरूट' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था.

32 वर्षीय सुनंदा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 'तेरे नाल नचना' गाने से की थी.

इसके बाद सुनंदा ने कार्तिक आर्यन के फिल्म 'लुका छुपी' के गाने 'पोस्टर लगवा दो' और फिल्म 'जय मम्मी दी' के गाने 'मम्मी नू पसंद' को अपनी आवाज दी थी.

2021 में, उन्होंने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत बी प्राक की 'बारिश की जाए' के ​​लिए अपनी गायन क्षमता का परिचय भी दिया था.

VIEW ALL

Read Next Story