RVNL Share: ट्रेन की रफ्तार से भी ज्यादा तेजी से बढ़ रहा ये रेलवे स्टॉक, सिर्फ एक साल में 300 फीसदी से ज्यादा भागा
Advertisement
trendingNow11819905

RVNL Share: ट्रेन की रफ्तार से भी ज्यादा तेजी से बढ़ रहा ये रेलवे स्टॉक, सिर्फ एक साल में 300 फीसदी से ज्यादा भागा

Multibagger Railway Stock: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर पिछले एक साल में मल्टीबैगर में बदल गए हैं. इस स्टॉक ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. RVNL का स्टॉक 10 अगस्त, 2022 को 31.2 रुपये पर क्लोज हुआ था.

RVNL Share: ट्रेन की रफ्तार से भी ज्यादा तेजी से बढ़ रहा ये रेलवे स्टॉक, सिर्फ एक साल में 300 फीसदी से ज्यादा भागा

Rail Vikas Nigam Ltd: रेलवे के शेयर (Indian Railways) ने बाजार में पिछले एक साल से धमाल कर रखा है. रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर पिछले एक साल में मल्टीबैगर में बदल गए हैं. इस स्टॉक ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. RVNL का स्टॉक 10 अगस्त, 2022 को 31.2 रुपये पर क्लोज हुआ था और आज यानी शुक्रवार को कंपनी का स्टॉक 126.55 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इस स्टॉक ने पिछले एक साल में निवेशकों को 308.23 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. वहीं, 2 और 3 साल की अवधि में स्टॉक ने 332 फीसदी और 562 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

52 हफ्ते का लो और रिकॉर्ड लेवल 
आरवीएनएल का स्टॉक 23 अगस्त, 2022 को 30.55 रुपये के लेवल पर यानी 52 हफ्ते के लो लेवल पर पहुंच गया था. इसके अलावा 24 जुलाई, 2023 को कंपनी का शेयर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 146.65 रुपये पर पहुंच गया.

YTD समय में कितना बढ़ा स्टॉक?
अगर YTD समय की बात की जाए तो इस शेयर में 84.61 फीसदी की बढ़त यानी 58.00 रुपये की तेजी आई है. गुरुवार को कंपनी के कुल 22.88 लाख शेयरों में 29.16 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. बीएसई पर आरवीएनएल का मार्केट कैप बढ़कर 26,375 करोड़ रुपये हो गया.

किस जोन में स्टॉक कर रहा है कारोबार?
आरवीएनएल का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 53.4 पर है, जो दर्शाता है कि यह न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है. आरवीएनएल स्टॉक का एक साल का बीटा 0.8 है, जो इस अवधि के दौरान बहुत कम अस्थिरता का संकेत देता है. रेल विकास निगम का स्टॉक 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है.

क्या है कंपनी का कारोबार?
रेल विकास निगम लिमिटेड भारतीय रेलवे की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो रेलवे से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. रेल विकास निगम लिमिटेड दूसरे देशों में भी रेल प्रोजेक्ट के लिए बोली लगा रही है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Trending news