Railway के स्टॉक ने दिखाया कमाल, एक साल में 3 गुना से ज्यादा बढ़ा स्टॉक, निवेशक हुए मालामाल!
Advertisement
trendingNow11889566

Railway के स्टॉक ने दिखाया कमाल, एक साल में 3 गुना से ज्यादा बढ़ा स्टॉक, निवेशक हुए मालामाल!

Multibagger Railway Stock: मल्टीबैगर ज्यूपिटर वैगन्स लिमिटेड के शेयर (Jupiter Wagons Ltd Share Price) ने निवेशकों को एक साल में ही मालामाल कर दिया है.  रेलवे सेक्टर के इस स्टॉक में आज भी 5 फीसदी का अपर सर्किट देखने को मिल रहा है. आज की बढ़त के बाद ये स्टॉक 317.90 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 

Railway के स्टॉक ने दिखाया कमाल, एक साल में 3 गुना से ज्यादा बढ़ा स्टॉक, निवेशक हुए मालामाल!

Multibagger Jupiter Wagons Ltd: रेलवे से जुड़े शेयरों (Railway Share) ने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है. पिछले कुछ समय में रेलवे के शेयरों में तेजी का मूवमेंटम देखने को मिला है. आज हम आपको मल्टीबैगर ज्यूपिटर वैगन्स लिमिटेड शेयर (Jupiter Wagons Ltd Share Price) के बारे में बताएंगे, जिसने सिर्फ 1 सालों में ही निवेशकों को मालामाल (multibagger return) कर दिया है. रेलवे सेक्टर के इस स्टॉक में आज भी 5 फीसदी का अपर सर्किट देखने को मिल रहा है. आज की बढ़त के बाद ये स्टॉक 317.90 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 

3 साल में 1 लाख के बन जाते 19.54 लाख

तीन साल पहले अगर किसी निवेशक ने रेलवे वैगन के शेयरों में 1 लाख का निवेश किया होता तो आज उसका ये पैसा 19.54 लाख रुपये हो गया होता.

fallback

52 हफ्ते का रिकॉर्ड और लो लेवल

Jupiter Wagons share का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 317.90 रुपये है. वहीं, 52 हफ्ते का लो लेवल 308.50 रुपये है. पिछले 6 महीने का चार्ट देखेंगे तो इस स्टॉक में 254.60 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. 6 महीने पहले इस कंपनी का स्टॉक 89 रुपये के लेवल पर था. 27 मार्च से लेकर के अबतक इस शेयर में 228.25 रुपये की तेजी देखने को मिली है. 

एक साल में 3 गुना से ज्यादा बढ़ा स्टॉक

इसके अलावा पिछले एक साल में कंपनी का स्टॉक 357.41 फीसदी यानी 248.40 रुपये बढ़ा है. एक साल में ही स्टॉक ने निवेशकों के पैसे को 3 गुना से भी ज्यादा बढ़ा दिया है. 

कितना है स्टॉक का RSI?

ज्यूपिटर वैगन्स का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 44.6 पर है, जो दर्शाता है कि यह न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड क्षेत्र में कारोबार कर रहा है. ज्यूपिटर वैगन्स के शेयर 10 दिन, 20 दिन और 30 दिन के मूविंग औसत से कम लेकिन 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग औसत से अधिक पर कारोबार कर रहे हैं.

कितना बढ़ा कंपनी का नेट प्रॉफिट?

जून 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 387.59 फीसदी बढ़कर 62.9 करोड़ रुपये हो गया, जबकि जून 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 12.9 करोड़ रुपये था. जून 2023 को समाप्त तिमाही में राजस्व 154.68 फीसदी बढ़कर 755.4 करोड़ रुपये हो गया. 

fallback

कंपनी के प्रॉफिट में आ रही तेजी

तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में उछाल आया है. पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 39.2 करोड़ रुपये से 60.45 फीसदी बढ़ गया है. मार्च 2023 तिमाही में राजस्व 712.7 करोड़ रुपये से 6 फीसदी बढ़ गया.

क्या है कंपनी का कारोबार?

ज्यूपिटर वैगन्स के कारोबार की बात की जाए तो यह कंपनी भारत में रेलवे वैगन, यात्री कोच, वैगन घटकों और कास्टिंग की मैन्युफैक्चरिंग में लगी हुई है. कंपनी की इंटीग्रेटिड फैसिलिटी की बात की जाए तो वह रेलवे वैगनों, हाई-स्पीड बोगियों और रेलवे कास्टिंग का निर्माण करना है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Trending news