Stock Market Crash: इजरायल के हमले से तबाह हुए निवेशक, सिर्फ 5 कारोबारी सत्र में 13.16 लाख करोड़ हुए खाक
Advertisement
trendingNow12211495

Stock Market Crash: इजरायल के हमले से तबाह हुए निवेशक, सिर्फ 5 कारोबारी सत्र में 13.16 लाख करोड़ हुए खाक

Iran-Israel war impact on Share Market: आज निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. स्टॉक मार्केट (stock market) की मिनटों की गिरावट से 4 लाख करोड़ से ज्यादा पैसा खाक हो गया है.

Stock Market Crash: इजरायल के हमले से तबाह हुए निवेशक, सिर्फ 5 कारोबारी सत्र में 13.16 लाख करोड़ हुए खाक

Stock Market Crash in 5 Trading Session: ईरान पर इज़राइल (Iran-Israel attack) के हमले की खबरों के बीच शुक्रवार को शेयर मार्केट टूट गए हैं, लेकिन शेयर मार्केट में गिरावट सबसे ज्यादा असर निवेशकों पर हुआ है. आज निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. स्टॉक मार्केट (stock market) की मिनटों की गिरावट से 4 लाख करोड़ से ज्यादा पैसा खाक हो गया है. शुरुआती कारोबार में आज सेंसेक्स (sensex) 608 अंकों की गिरावट के साथ 71,880  पर था और निफ्टी इंडेक्स (nifty) 173 अंक फिसलकर 21,822 पर था. दलाल स्ट्रीट आज पूरी तरह से लाल हो गई. ग्लोबल वॉर का दवाब शेयर मार्केट पर हो रहा है. 

ईरान-इजरायल संघर्ष (Israel strike) की वजहे से मुनाफावसूली और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी के बीच बाजार में लगातार पांचवें सत्र में गिरावट आई है. पिछले 5 कारोबारी सत्र से शेयर मार्केट में भारी उठापटक जारी है. 

निवेशकों के 4 लाख करोड़ स्वाहा

कल यानी 18 अप्रैल को सेंसेक्स का मार्केट कैप की वैल्यू 393.38 लाख करोड़ रुपये थी. वहीं, आज निवेशकों के 4.18 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए हैं. आज बीएसई का मार्केट कैप 389 लाख करोड़ रुपये पर है. इंफोसिस, एक्सिस बैंक, टीसीएस, एलएंडटी, नेस्ले इंडिया और विप्रो जैसे शेयरों में भारी गिरावट आ रही है. आज सेंसेक्स के सभी 30 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. 

52 हफ्ते के लो पर शेयर्स

आज बीएसई पर 11 कंपनियों के स्टॉक 52 हफ्ते के लो लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा 55 कंपनियों के स्टॉक्स 52 हफ्ते के रिकॉर्ड लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं. 

कौन हरे और कौन लाल निशान में?

आपको बता दें आज 2384 शेयरों में से सिर्फ 562 कंपनियों के स्टॉक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा लगभह 1718 कंपनियों के स्टॉक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. वहीं, 104 कंपनियों के शेयरों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. 

10 तारीख के बाद से अबतक 13.16 लाख करोड़ मिट्टी में मिले

आपको बता दें शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 10 अप्रैल को 402.16 लाख करोड़ रुपये रहा था जो 19 अप्रैल को घटकर 389 392.89 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है. 

निवेशकों की 5 ट्रेडिंग सेशन में पलटी किस्मत

बाजार में हुए 5 ट्रेडिंग सत्र में ही निवेशकों को 13.16 लाख करोड़ रुपये  का नुकसान हो चुका है. 11 अप्रैल को ईद की छुट्टी थी, जिस वजह से शेयर मार्केट में कारोबार नहीं हुआ था. इसके अलावा 17 अप्रैल को रामनवमी की वजह से शेयर मार्केट में कारोबार नहीं हुआ था. 

मिडिल ईस्ट तनाव का असर

मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ता जा रहा है. 13 अप्रैल 2024 शनिवार को देर रात ईरान ने इजरायल पर ड्रोन और मिसाइल से हमला बोल दिया था, जिसके बाद से बाजार में काफी उतार-चढ़ाव आ गया था. ईरान की तरफ से किए गए हमले के बाद में आज इजरायल ने भी मिसाइलें दाग दी हैं, जिसके बाद में ग्लोबल मार्केट के साथ ही घरेलू मार्केट भी बिखर गए हैं. 

Trending news