सतीश कौशिक के निधन की नहीं है अनुपम खेर की मां को जानकारी, एक्टर ने बताया, 'वह मुझे हमेशा...'
Advertisement
trendingNow12127693

सतीश कौशिक के निधन की नहीं है अनुपम खेर की मां को जानकारी, एक्टर ने बताया, 'वह मुझे हमेशा...'

Anupam Kher, Satish Kaushik: 'कागज 2' सतीश कौशिक की अंतिम फिल्म हैं. अनुपम खेर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. हाल ही में अनुपम खेर ने इमोशनल होते हुए खुलासा किया है कि उनकी मां नहीं जानती हैं कि सतीश कौशिक का निधन हो गया है.

 

सतीश कौशिक को याद कर इमोशनल हुए अनुपम खेर...

Anupam Kher, Satish Kaushik: 'कागज 2' (Kaagaz 2) दिवंगत अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक की अंतिम फिल्म है, जिसमें अनुपम खेर, दर्शन कुमार, नीना गुप्ता, स्मृति कालरा, किरण कुमार और अन्य शामिल हैं. फिल्म का प्रमोशन करते हुए अनुपम खेर ने बताया कि उन्होंने ध्यान का अभ्यास किया है ताकि प्रमोशन के दौरान मैं रोऊं नहीं. उन्होंने साथ ही कहा कि यह फिल्म बेचने के बारे में नहीं है. मुझे इसके बारे में बात करने की जरूरत है. हमने एक साथ कई फिल्में बनाईं. यह विरोध-प्रदर्शन और रैलियों पर केंद्रित है.आम लोगों को क्यों कष्ट सहना पड़ता है?"

हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अनुपम खेर (Anupam Kher) यह करते हुए इमोशनल हो गए, ''मेरी मां को नहीं पता कि सतीश (Satish Kaushik) चले गए हैं. वह मुझसे उन्हें रात के खाने पर बुलाने के लिए कहती रहती हैं, लेकिन मुझमें उन्हें बताने की हिम्मत नहीं होती. मुझे आशा है कि यह वैसा ही रहेगा.''

दर्शन कुमार ने की अनुपम खेर और सतीश कौशिक की तारीफ
वहीं, दर्शन कुमार ने कहा, ''ट्रेलर रिलीज के बाद मुझे सराहना मिली. 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद अनुपम सर के साथ यह मेरी दूसरी फिल्म है. हमने बड़े पैमाने पर अभ्यास किया, यहां तक ​​कि हर पंक्ति के लिए भी. अनुपम सर मुझे रिहर्सल के लिए अपनी वैनिटी वैन में बुलाते थे. सतीश जी ने सचमुच मेरा हाथ पकड़ा और इस फिल्म के माध्यम से मेरा मार्गदर्शन किया.''

अनुपम खेर ने दी थी सतीश कौशिश के निधन की जानकारी
बता दें कि 8 मार्च 2023 को नई दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से सतीश कौशिक का निधन हो गया था. अनुपम खेर उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने सोशल मीडिया पर यह दुर्भाग्यपूर्ण खबर साझा की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा था, ''मैं जानता हूं 'मृत्यु इस संसार का अंतिम सत्य है' लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं जीते जी अपने सबसे अच्छे दोस्त सतीश कौशिक के बारे में यह बात लिखूंगा. 45 साल की दोस्ती पर अचानक ऐसा पूर्णविराम!! आपके बिना जीवन कभी भी पहले जैसा नहीं रहेगा, सतीश! ओम शांति!''

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

सतीश कौशिश की अंतिम फिल्म
वी.के. द्वारा निर्देशित प्रकाश और शशि सतीश कौशिक, रतन जैन और गणेश जैन द्वारा निर्मित 'कागज 2' सतीश कौशिक एंटरटेनमेंट एलएलपी और वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड का एक सहयोगात्मक प्रयास है. 'कागज 2' 1 मार्च को सिनेमाघरों में दर्शकों के सामने होगी.

Trending news