Deepika Padukone: मॉम-टू-बी दीपिका पादुकोण की 'सिंघम अगेन' के सेट से नई फोटो वायरल, को-आर्टिस्ट संग आईं नजर
Advertisement
trendingNow12232754

Deepika Padukone: मॉम-टू-बी दीपिका पादुकोण की 'सिंघम अगेन' के सेट से नई फोटो वायरल, को-आर्टिस्ट संग आईं नजर

Deepika Padukone Photo: दीपिका पादुकोण की एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उनके चेहरे के ग्लो ने फैंस का ध्यान खींचा है. दीपिका की जूनियर आर्टिस्ट्स ने उनके साथ सेल्फी पोस्ट की है और एक लंबा-सा नोट भी लिखा है. 

दीपिका पादुकोण

Deepika Padukone New Photo Viral: मॉम-टू-बी दीपिका पादुकोण की एक बार फिर से रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' के सेट से नई फोटो वायरल हुई है. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की नई फोटो ने सोशल मीडिया की पूरी लाइमलाइट अपनी तरफ खींच ली है. नई फोटो में एक्ट्रेस के चेहरे का ग्लो देख फैंस एक्साइटेड हुए जा रहे हैं. दीपिका पादुकोण वायरल फोटो में अपनी दो जूनियर आर्टिस्ट के साथ पोज करती दिखाई दे रही हैं. 

दीपिका पादुकोण की नई फोटो वायरल

'सिंघम अगेन' में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Singham Again) लेडी सिंघम का किरदार निभा रही हैं. प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच भी एक्ट्रेस लगातार शूटिंग कर रही हैं. 'सिंघम अगेन' की एक जूनियर आर्टिस्ट ने हाल ही में दीपिका के साथ एक सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. सेल्फी में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Movies) लाइट पिंक कलर के आउटफिट और नौ मेकअप लुक में भी खूब ग्लो करती नजर आ रही हैं. सेल्फी के साथ ही जूनियर आर्टिस्ट ने दीपिका का एक स्केच और फूलों के गुलदस्ते की तस्वीर भी शेयर की है, जिसपर नोट लिखा है- 'हमारी हीरो, लेडी सिंघम के लिए.'  

इतनी जल्दी सिमटा Kapil Sharma का नया शो! कीकू शारदा ने रैपअप पर कहा- 'ये तो...' 

जूनियर आर्टिस्ट का दीपिका पादुकोण के लिए पोस्ट

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Instagram) को इंस्टाग्राम पर टैग करते हुए जूनियर आर्टिस्ट ने लिखा- 'दीपिका पादुकोण इकलौती सिंघम. आपसे मिलकर अच्छा लगा. हमारी लाइफ का सबसे अच्छा दिन. आपके साथ काम करके बहुत खुशकिस्मत महसूस कर रही हूं. वो दिन अभी भी याद है, जब आप मुझे देखकर मुस्कुराई थीं. और आपने जिस तरह से मेरी तारीफ की थी. साथ ही आप स्केच देखकर खुश हो गई थीं. मैं दुआ करुंगी कि हम फ्यूचर में कई बार मिलें. हमारी तरफ से आपको ढेर सारा प्यार.' 

क्या Sonakshi Sinha भी पापा की तरह लेंगी राजनीति में एंट्री? बोलीं- 'फिर वहां भी तुम...'  

नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला की शादी की अफवाहों पर आया सामंथा का रिएक्शन? पोस्ट ने खींचा यूजर्स का ध्यान

Trending news