Stree 2 First Look: इस बार 'स्त्री 2' में मचेगा सरकटे का आतंक...! मेकर्स ने फिल्म की थीम से उठाया पर्दा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1775405

Stree 2 First Look: इस बार 'स्त्री 2' में मचेगा सरकटे का आतंक...! मेकर्स ने फिल्म की थीम से उठाया पर्दा

Stree 2 First Look: मंगलवार को निर्माताओं ने फिल्म की थीम जारी करने के साथ-साथ आधिकारिक तौर पर 'स्त्री 2' की शूटिंग शुरू करने की घोषणा की. लेकिन, प्रीक्वल के विपरीत, जिसमें संदेश था 'ओ स्त्री कल आना'

'स्त्री 2' में इस बार मचेगा सरकटे का आतंक!

Stree 2 First Look: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर 'स्त्री 2', जो स्लीपर हिट 'स्त्री' की सीक्वल है, घोषणा के बाद से ही फैंस के बीच चर्चाओं में बनी हुई है. मंगलवार को निर्माताओं ने फिल्म की थीम जारी करने के साथ-साथ आधिकारिक तौर पर 'स्त्री 2' की शूटिंग शुरू करने की घोषणा की. लेकिन, प्रीक्वल के विपरीत, जिसमें संदेश था 'ओ स्त्री कल आना', इसे 'ओ स्त्री रक्षा करना' से बदल दिया गया है.

निर्माताओं द्वारा जारी किए गए डरावने वीडियो में मध्य प्रदेश के चंदेरी की एक अंधेरी शांत सड़क दिखाई गई है, जिसमें दीवार पर 'लापता' लिखा हुआ एक पोस्टर और इसके साथ कुछ तस्वीरें जुड़ी हुई हैं. फिर, यह थीम प्रदर्शित करता है - 'सरकटे का आतंक'

ये भी पढ़ें: 'जागो ग्राहक जागो लईकी लेके भागो'...इस गाने ने व्यूज का रिकॉर्ड तोड़ दिया!

वीडियो के साथ, निर्माताओं ने लिखा, "एक बार फिर चंदेरी में फैला आतंक! स्त्री 2 की शूटिंग शुरू! आ रही है वो अगस्त 2024 को!" फैंस 'स्त्री 2' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो हॉरर और कॉमेडी फिल्म है. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित, जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान द्वारा निर्मित, इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी हैं.

(इनपुट: आईएएनएस पीके/एबीएम)

Trending news