Happy Akshaya Tritiya 2023 Wishes: अक्षय तृतीया पर परिजनों को भेजें ये खास संदेश, मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1662470

Happy Akshaya Tritiya 2023 Wishes: अक्षय तृतीया पर परिजनों को भेजें ये खास संदेश, मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद

Happy Akshaya Tritiya 2023 Wishes: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को बेहद ही पावन त्योहार माना जाता है. अक्षय तृतीया का पर्व भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित होता है. यह वैशाख माह के शुक्ल पक्ष के तृतीया को पड़ती है.

Happy Akshaya Tritiya 2023 Wishes: अक्षय तृतीया पर परिजनों को भेजें ये खास संदेश, मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद

Happy Akshaya Tritiya 2023 Wishes: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को बेहद ही पावन त्योहार माना जाता है. अक्षय तृतीया का पर्व भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित होता है. यह वैशाख माह के शुक्ल पक्ष के तृतीया को पड़ती है. अक्षय तृतीया के दिन सोना, चांदी, बर्तन, गाड़ी आदि खरीदना बेहद ही शुभ कार्य माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन हर तरह के मांगलिक कार्य किए जाते हैं, वह भी बिना शुभ मुहूर्त देखे. इस विशेष दिन पर धन की देवी मां लक्ष्मी और कुबेर की पूजा-आराधना की जाती है. लोग अपनों को अक्षय तृतीया जैसे शुभ दिन के लिए बधाई संदेश देते हैं. आप यहां दिए गए संदेश भी अपनों को भेज सकते हैं.

1. अक्षय तृतीया पर सोने जैसी हो चमक आपकी,
मां लक्ष्मी की कृपा से चारों ओर तरक्की हो आपकी,
इस पावन दिन पर सभी कष्ट मिट जाएं आपके,
न-वैभव की देवी घर आएं आपके।
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं।

2. आपका कारोबार बढ़ता जाए इसी तरह दिन ब दिन
सदा बना रहे परिवार में प्यार, अपनापन और स्नेह
यूं ही बरसती रहे सदा आप पर धन की बौछार
कुछ ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्योहार
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं.

3. आपके घर में लक्ष्मी जी का वास हो
घर में सदा धन की बरसात हो
संकटों का नाश हो और शांति का वास हो.
हैप्पी अक्षय तृतीया 2023

4. मां लक्ष्मी का नूर आप पर सदा बरसे
हर कोई आपसे रुपये पैसे लेने के लिए तरसे
लक्ष्मी जी दें इतना धन की आपकी खुशियों में
होने लगे तेजी से इजाफा.
हैप्पी अक्षय तृतीया 2023

5. आपके घर धन की बारिश हो,
हमेशा मां लक्ष्मी का वास हो,
हर तरह के संकटों का नाश हो,
उन्नति का आपके सिर पर ताज हो,
हमेशा आपके घर में सुख-शांति, सौभाग्य का वास हो।
आपको और आपके परिवार को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं.

6. हर काम पूरा हो, 
कोई सपना न अधूरा हो, 
धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन, 
घर में हो लक्ष्मी का आगमन ,
Happy Akshaya Tritiya 2023

7. दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्योहार
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं

8. आपके घर में सदा धन की बरसात हो
मां लक्ष्मी का भी हमेशा घर में वास हो
हर तरह का डर और संकटों का नाश हो
सदा आपके घर परिवार में शांति का वास हो.
हैप्पी अक्षय तृतीया 2023

9. इस अक्षय तृतीया पर,
आपको हर वो खुशी मिले,
जिसकी आपने इच्छा की है !!
आपको और आपके परिवार को
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं 

10. आपकी कदम चूमती रहे कामयाबी
खुशियां घूमती रहे घर के आसपास
धन की हो भरमार, मिले अपनों का आपको प्यार
ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार.
Happy Akshaya Tritiya 2023

यह भी पढ़ें- Happy Eid-ul-Fitr 2023 Wishes: ईद मुबारक! इन चुनिंदा संदेश से दें अपनों को मुबारकबाद

Trending news