प्रशांत बोले- बिहार से पलायन का मुख्य कारण है मजदूरी, नीतीश सरकार नहीं दे पा रही रोजगार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1622511

प्रशांत बोले- बिहार से पलायन का मुख्य कारण है मजदूरी, नीतीश सरकार नहीं दे पा रही रोजगार

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के अंदर जब तक विकास नहीं होगा तब तक पलायन जारी रहेगा. यहां ना तो रोजगार, ना ही शिक्षा और ना ही यहां बेहतर स्वास्थ्य है.

प्रशांत बोले- बिहार से पलायन का मुख्य कारण है मजदूरी, नीतीश सरकार नहीं दे पा रही रोजगार

पटना: बिहार में पलायन की बात की जाए तो इसका मुख्य कारण बेरोजगारी है. यहां रहने वाले लोग रोजगार की तलाश में बिहार को छोड़कर पलायन कर रहे हैं. असल में बिहार से पलायन का मुख्य कारण मजदूरी ही है. यहां शायद ही कोई ऐसा परिवार होगा जो पलायन की पीड़ा को नहीं झेल रहा होगा. यहां अधिकतर लोग का हाल ऐसा ही है. यह बातें प्रशांत किशोर ने सारण के मशरख में जनसुराज यात्रा के दौरान कहीं.

बिहार में नहीं है रोजगार के अवसर
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के अंदर जब तक विकास नहीं होगा तब तक पलायन जारी रहेगा. यहां ना तो रोजगार, ना ही शिक्षा और ना ही यहां बेहतर स्वास्थ्य है. यहां रहने वाले लोगों को तीनों चीज ही समय पर मिल जाए तो लोग क्यों ही जाए. अगर कोई मजदूरी के लिए जा रहा है तो उसका मुख्य कारण परिवार का पालन पोषण है. परिवा की मजबूरी के कारण है लोग पलायन कर रहे हैं. 

पलायन की पीड़ा को झेल रहे बिहार के लोग
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में शायद ही ऐसा कोई घर है जो पलायन की पीड़ा को नहीं झेल रहा है. चाहे आप मजबूरी में गए हों, रोजगार के लिए, या फिर शिक्षा के लिए जाना पड़ रहा हो. आज बिहार में शिक्षा, रोजगार और चिकित्सा की व्यवस्था इतनी खराब हो गई है कि लोग इन सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ अपने परिवार के साथ रहकर जीवन निर्वाह नहीं कर सकते हैं.

इनपुट - राकेश

ये भी पढ़िए-  Bihar Diwas 2023 Live: 111 साल का हुआ बिहार, जानें क्या है राज्य का इतिहास

Trending news