Haryana News: एक होने वाला है चौटाला परिवार, साथ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, JJP प्रत्याशी राव बहादुर सिंह ने किया दावा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2242289

Haryana News: एक होने वाला है चौटाला परिवार, साथ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, JJP प्रत्याशी राव बहादुर सिंह ने किया दावा

Haryana News:  राव बहादुर सिंह दादरी में जनसंपर्क अभियान के दौरान मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इनेलो और जजपा को चौटाला परिवार के माध्यम से एक करने की कोशिश लगातारी जारी है. दोनों पक्षों की ओर से भी सकारात्मक होने की उम्मीद है.

Haryana News: एक होने वाला है चौटाला परिवार, साथ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, JJP प्रत्याशी राव बहादुर सिंह ने किया दावा

Haryana News: जननायक जनता पार्टी के भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा प्रत्याशी और पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद चौटाला परिवार एक होगा और मिलकर हरियाणा विधानसभा का चुनाव लड़ते हुए सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि जो दोनों परिवारों में मनमुटाव है उसे दोनों परिवारों के बीच सकारात्मक भूमिका निभाकर दूर करते हुए एक करने की कोशिश हो रही है. बड़े चौटाला साहब का भी मामले को लेकर सकारात्मक रूख है.

 

मिलने वाला है चौटाला परिवार
दरअसल, राव बहादुर सिंह दादरी में जनसंपर्क अभियान के दौरान मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इनेलो और जजपा को चौटाला परिवार के माध्यम से एक करने की कोशिश लगातारी जारी है. दोनों पक्षों की ओर से भी सकारात्मक होने की उम्मीद है. बड़े चौटाला साहब समझते हैं यहीं कारण है कि अजय व अभय चौटाला का मनमुटाव जल्द दूर होगा.

ये भी पढ़ें: एनकाउंटर में मारा गया टाटा स्टील बिजनेस हेड विनय त्यागी का हत्यारा

चौटाला परिवार का हूं साझा उम्मीदवार
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अपने क्षेत्र में चौटाला परिवार का साझा उम्मीदवार हूं. मेरी पहल पर ही इनेलो ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा. लोकसभा का निर्दलीय चुनाव लड़ने की थी इच्छा, अब जजपा ने टिकट दिया तो जीत पक्की हो गई है. राव बहादुर ने कहा कि भाजपा की सदैव क्षेत्रिय पार्टियों को खत्म करने की रीत रही है. यही कारण है कि भाजपा ने हरियाणा में जजपा से किनारा कर लिया. अब अल्पमत में हरियाणा सरकार के खिलाफ जजपा विधायक वोट करेंगे. इस मामले में दुष्यंत चौटाला पहले भी कह चुके हैं और वो जुबान के धनी भी हैं. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस व भाजपा आपस में मिले हुए हैं. कांग्रेस द्वारा कभी राज्यसभा चुनाव में तो अब लोकसभा चुनाव में भाजपा को जिताने के लिए प्रत्याशी उतारे हैं.

INPUT- Pushpendra Kumar

Trending news