UP: पाकिस्तानी सलमा को हिंदुस्तान में सबकुछ मिला, यहीं की मिट्टी में हुईं खाक; फिर भी अधूरा रह गया ये ख्वाब
Advertisement
trendingNow12239917

UP: पाकिस्तानी सलमा को हिंदुस्तान में सबकुछ मिला, यहीं की मिट्टी में हुईं खाक; फिर भी अधूरा रह गया ये ख्वाब

Shamli News: यूपी के शामली में रह रहीं पाकिस्तान निवासी सलमा को हिंदुस्तान से मोहब्बत थी. वो यहां काफी समय से रह रही थीं. वो अपनी आखिरी सांस इसी वतन में लेना चाहती थीं, उनकी ये इच्छा पूरी हो गई, लेकिन जाते-जाते उनका जो बस एक अरमान पूरा न हो सका, उसका मलाल उनके शौहर को जरूर है.

 

UP: पाकिस्तानी सलमा को हिंदुस्तान में सबकुछ मिला, यहीं की मिट्टी में हुईं खाक; फिर भी अधूरा रह गया ये ख्वाब

Pakistani Salma news: यूपी के शामली में रह रही पाकिस्तान निवासी सलमा की मौत हो गई. सलमा के परिजनों के मुताबिक उसे भारत से बहुत मोहब्बत थी. 56 साल की सलमा भारत की नागरिक बनना चाहती थीं, लेकिन अफसोस कि उनका ये ख्वाब पूरा न हो सका. खैर सलमा को भारत की नागरिकता तो नहीं मिली, लेकिन बीमारी के कारण मौत होने के बाद सलमा को भारत की पवित्र मिट्टी जरूर नसीब हो गई. उनके इंतकाल यानी दुनिया को छोड़कर जाने के बाद लोग उनसे जुडे किस्से एक दूसरे से साझा कर रहे हैं.

यूपी के शामली में इस पाकिस्तानी महिला के शव को सुपुर्दे खाक करने के दौरान लोकल पुलिस के अलावा खुफिया (LIU) की टीम भी मौके पर मौजूद रही. 

कैसे यहां पहुंची सलमा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के पंजाब की मूल निवासी सलमा की शादी 1983 में यूपी के शामली के गढ़ीपुख्ता कस्बे के मोहल्ला जैनपुरी निवासी अनीस अहमद से हुई  थी. भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से पूर्व सलमा के ददिहाल के लोग पानीपत रहते थे. हालांकि भारत के बंटवारे के बाद उनका परिवार पाकिस्तान चला गया. वहीं सलमा का जन्म हुआ. वहीं सलमा के ननिहाल पक्ष के लोग शामली के गढ़ीपुख्ता के जैनपुरी में रहते थे. अनीस अहमद, सलमा के मामा के बेटा था. सलमा का निकाह अनीस से हुआ था. शादी होते ही सलमा लंबे समय से नियमों के तहत भारत में रह रही थीं.

1985 में अप्लाई, अबतक नहीं हुई सुनवाई

1985 में सलमा ने भारत की नागरिकता के लिए गृह मंत्रालय में आवेदन किया था, लेकिन उसका ये सपना अधूरा का अधूरा ही रह गया. इसी हफ्ते सोमवार की शाम को डायबिटीज के कारण उनकी हालत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें बचाया न जा सका.

TAGS

Trending news