12वीं सीबीएसई बोर्ड में बाड़मेर की बेटी बनी जिले की टॉपर, सिविल सर्विसेज में बनाना चाहती हैं करियर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2246960

12वीं सीबीएसई बोर्ड में बाड़मेर की बेटी बनी जिले की टॉपर, सिविल सर्विसेज में बनाना चाहती हैं करियर

Barmer News: जसोदा ने बताया कि वह कबड्डी की नेशनल प्लेयर है और अब उसका सपना है कि वह यूपीएससी की परीक्षा पास कर सिविल सर्विसेज में अपना कैरियर बनाना चाहती है.

12वीं सीबीएसई बोर्ड में बाड़मेर की बेटी बनी जिले की टॉपर, सिविल सर्विसेज में बनाना चाहती हैं करियर

Barmer News: सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. द मॉडर्न स्कूल में पढ़ने वाली बाड़मेर जिले की बेटी व कबड्डी की प्लेयर ने 12वीं में 98.4% अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है. जिसके बाद बेटी जसोदा को लोग बधाईयां दे रहे हैं.

बाड़मेर शहर की तिलक नगर की रहने वाली बेटी जसोदा ने बताया कि आज वह घर पर पढ़ाई कर रही थी इस दौरान उसके भाई ने ही बताया कि सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट आ गया है और उसने 98.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.जिसके बाद जसोदा की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.

जिला टॉपर जसोदा ने बताया कि खुशी के साथ दो दिन बाद होने वाले CUT के एग्जाम की भी चिंता है. जसोदा ने बताया कि वह कबड्डी की नेशनल प्लेयर है और अब उसका सपना है कि वह यूपीएससी की परीक्षा पास कर सिविल सर्विसेज में अपना कैरियर बनाना चाहती है. रिजल्ट आने के बाद से ही घर में खुशी का माहौल है और रिश्तेदारों के भी बधाई के लिए लगातार फोन आ रहे हैं. जिले भर के लोग बेटी जसोदा को सोशल मीडिया पर बधाइयां भी दे रहे हैं.

सीबीएसई 12वीं में 87.98 प्रतिशत पास बच्चे पास हैं. वहीं, पंजीकृत विद्यार्थी 1633730 हैं और परीक्षा1621224 बच्चों ने दी है, जिसमे 1426420 पास हैं. इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है, जिसकी पास होने का प्रतिशत 91.52 रहा. जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 फीसदी रहा. लड़कों के मुकाबले 6.40 फीसदी ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं. देश भर में त्रिवेंद्रम सबसे आगे है, जहां का पास प्रतिशत 99.91 है.  

सीबीएसई ने इस बार  टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं की है. इसी तरह बीते साल भी 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की मेरिट लिस्ट व टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं की गई थी. बता दें कि साल 2023 में सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 87.33 फीसदी रहा था, जिसमें लड़कियां 90.68 फीसदी और लड़के 84.67 फीसदी पास हुए थे

 

Trending news