UP Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: बाराबंकी में बंपर वोटिंग तो लखनऊ रहा फिसड्डी, यूपी में 5वें चरण में वीआईपी सीटों पर कम मतदान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2255026

UP Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: बाराबंकी में बंपर वोटिंग तो लखनऊ रहा फिसड्डी, यूपी में 5वें चरण में वीआईपी सीटों पर कम मतदान

UP 5th Phase Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव 2024 की वोट‍िंग का आज पांचवां चरण है. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीट पर वोट डाले गए. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6.00 बजे तक चला. उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में भयंकर गर्मी के बीच वोटिंग हुई. शाम 6 बजे तक मतदान में बाराबंकी जिला अव्वल तो राजधानी लखनऊ में सबसे कम वोटिंग रिकॉर्ड की गई.

 UP Lok Sabha Chunav 2024 Phase 5 Voting Live
LIVE Blog

Lok Sabha elections 2024 phase 5: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए 20 मई सोमवार को वोटिंग हुई. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीट पर वोट डाले गए. साथ ही एक विधानसभा सीट लखनऊ पूर्व पर उपचुनाव भी हुआ. यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर 58 फीसदी के करीब मतदान हुआ. इसमें सबसे ज्यादा बाराबंकी लोकसभा सीट पर 67 फीसदी से ज्यादा वोट डाले गए. जबकि लखनऊ सीट पर 49 फीसदी के करीब वोट पड़ा. अमेठी और रायबरेली जैसी वीआईपी सीटों पर भी मतदाताओं के रुख ने मायूस किया. 

20 May 2024
19:23 PM

लखनऊ फिसड्डी तो पड़ोसी जिला बाराबंकी अव्वल

उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों में औसतन 57.98 प्रतिशत मतदान हुआ.इसमें मोहनलालगंज सीट पर 62.72%, लखनऊ में 52.23 %, रायबरेली में 58.04%, अमेठी लोकसभा सीट पर 54.40%, जालौन लोकसभा सीट पर 56.15%, झांसी लोकसभा सीट 63.70%, हमीरपुर 60.56%, बांदा लोकसभा सीट पर 59.64%, फतेहपुर लोकसभा सीट 57.05%, कौशांबी सीट पर 52.79%, बाराबंकी 67.10%, फैजाबाद 59.10 %, कैसरगंज 55.68%, गोंडा सीट पर 51.64% और लखनऊ पूर्व सीट पर विधानसभा उपचुनाव में 52.45 प्रतिशत मतदान हुआ।

17:53 PM

Gonda Lok Sabha Election LIVE: गोंडा और कैसरगंज लोकसभा सीट पर कम मतदान

गोंडा जिले की दोनों लोकसभा सीटों को मिलाकर जिले में शाम 6 बजे तक 54 प्रतिशत वोट हुआ. गोंडा लोकसभा सीट पर 6 बजे तक 52 प्रतिशत वोट पड़ा था. कैसरगंज लोकसभा सीट पर छह बजे तक 56 प्रतिशत वोट हुआ. बांदा लोकसभा सीट पर शाम 6 बजे तक कुल मतदान 59:50 प्रतिशत रहा.

17:48 PM

यूपी के 14 लोकसभा सीटों पर दोपहर 5 बजे तक मतदान प्रतिशत

यूपी में शाम 5 बजे तक 55.80प्रतिशत मतदान
अमेठी में 52.68 प्रतिशत
बांदा में 57.38 प्रतिशत
बाराबंकी में 64.86 प्रतिशत
फैजाबाद में 57.36
फतेहपुर में 54.56प्रतिशत
गोंडा में 50.21प्रतिशत
हमीरपुर में 57.83 प्रतिशत
जालौन में 53.73प्रतिशत
झांसी में 61.18प्रतिशत
कैसरगंज में 53.92प्रतिशत
कौशांबी में 50.65प्रतिशत
लखनऊ में 49.88 प्रतिशत
मोहनलालगंज में 60.10प्रतिशत
रायबरेली में 56.26 प्रतिशत

16:58 PM

Banda Lok Sabha Election 2024 LIVE: बांदा में सबसे ज्यादा मतदान

गोंडा जिले में शाम 5 बजे तक कुल 51.8 प्रतिशत मतदान हुआ है. कैसरगंज लोकसभा सीट पर 05 बजे तक 53.8 प्रतिशत वोट हुआ है. बांदा लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक कुल मतदान 57.32% रहा.फतेहपुर लोकसभा सीट पर 5 बजे तक 54.97% मतदान हुआ है. हमीरपुर लोक सभा सीट पर 5 बजे तक 57.83% मतदान हुआ.

16:57 PM

 PM Modi Rally in Prayagraj: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा कल

पीएम मोदी प्रयागराज के परेड मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 2.30 बजे परेड मैदान पर बने हेलीपेड पर उतरेगा पीएम का हेलीकॉपटर.फूलपुर और इलाहाबाद लोकसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में होगी जनसभा

15:44 PM

Lok Sabha Election LIVE: कुरुक्षेत्र में सीएम योगी का संबोधन 

वैश्विक मंच पर भारत का सम्मान बढ़ा है
देश की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं
अयोध्या, काशी पूरा अब मथुरा की बारी 
अयोध्या में 500 साल का इंतजार पूरा हुआ 
नए भारत में विकास की रफ्तार है
देश में IIT,IIM,AIMS बन रहे हैं

15:01 PM

UP Lok Sabha Election Voting Percentage: यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक का मतदान 

यूपी में दोपहर 3:00 तक 47.55% मतदान

अमेठी में 45.13 प्रतिशत
बांदा में 48.08%
बाराबंकी में 55.35% 
फैजाबाद में 48.66% 
फतेहपुर में 47.25% 
गोंडा में 43.23% 
हमीरपुर में 48.87 प्रतिशत 
जालौन में 46.22%
झांसी में 52.53% 
कैसरगंज में 46.01% 
कौशांबी में 43.01% 
लखनऊ में 41.90% 
मोहनलालगंज में 51.08 प्रतिशत 
रायबरेली में 47.83 प्रतिशत

14:36 PM

Kaushambi Lok Sabha Election Voting LIVE: सासंद विनोद सोनकर ने डाला वोट

सासंद विनोद सोनकर ने डाला वोट
पत्नी और बेटों के साथ डाला वोट
विनोद सोनकर ने जीत का किया दावा

14:25 PM

UP Lok Sabha Election Voting LIVE: विधायक राजा भैय्या ने किया मतदान

विधायक राजा भैय्या ने किया मतदान
लोगों से मतदान की अपील

 

14:23 PM

UP Lok Sabha Election Voting Percentage: यूपी के 14 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 47.55% मतदान

अमेठी में 45.13 प्रतिशत
बांदा में 48.08%
बाराबंकी में 55.35%
फैजाबाद में 48.66%
फतेहपुर में 47.25%
गोंडा में 43.23%
हमीरपुर में 48.87%
जालौन में 46.22%
झांसी में 52.53%
कैसरगंज में 46.01%
कौशांबी में 43.01%
लखनऊ में 41.90%
मोहनलालगंज में 51.08%
रायबरेली में 47.83%

13:45 PM

Raebareli Voting LIVE: रायबरेली में वोटिंग करने पहुंचे मनोज पांडेय

रायबरेली-भाजपा नेता ऊँचाहार विधायक मनोज कुमार पाण्डेय ने आचार्य दिवेदी इंटर कॉलेज बूथ पर डाला वोट, वोट डालने के बाद बोले मनोज, कहा ज़िम्मेदार नागरिक होने के नाते दिया वोट, उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी को और अधिक शक्ति देने को किया जा रहा वोट

13:39 PM

UP Lok Sabha Election Voting Percentage: यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक का मतदान 

अमेठी में 38.21 प्रतिशत 
बांदा में 40.20% 
बाराबंकी में 44.77% 
फैजाबाद में 40.77% 
फतेहपुर में 39.85 प्रतिशत 
गोंडा में 36.67 प्रतिशत 
हमीरपुर में 40.71% 
जालौन में 39.50 प्रतिशत 
झांसी में 43.61% 
कैसरगंज में 38.50% 
कौशांबी में 36.25% 
लखनऊ में 33.50 प्रतिशत 
मोहनलालगंज में 41.43% 
रायबरेली में 39.69 प्रतिशत

13:29 PM

UP Lok Sabha Election Voting Percentage: गोंडा से लेकर फैजाबाद तक लोकसभा चुनाव में बंपर वोटिंग

लोकसभा चुनाव में अगर गोंडा, हमीरपुर, बांदा और फैजाबाद की बात करें तो यहां दोपहर 1 बजे तक ही मतदान का आंकड़ा 40 फीसदी के पार पहुंच गया है. जबकि लखनऊ, रायबरेली, अमेठी लोकसभा जैसी वीआईपी सीटों पर मतदान की रफ्तार सुस्त दिखाई दे रही है. 

13:02 PM

Jalaun Lok Sabha Election Voting LIVE: जालौन के कुछ गांवों में मतदान का बहिष्कार

सड़क की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार.चार ग्राम पंचायत जाएघा,मजरा कर्राह, मई और मुहब्बतपुर बूथ पर हो रहा बहिष्कार. मतदान बहिष्कार की सूचना पर पहुंचे अधिकारी ग्रामीणों को समझाने में जुटे. जालौन के माधौगढ़ विधानसभा का मामला

12:53 PM

UP Lok Sabha Election Voting LIVE: चारपाई पर बैठ बूढ़ी दादी करने गईं मतदान 
फतेहपुर जिले में मतदान को लेकर लोगो में जागरूकता.चारपाई पर बैठ बूढ़ी दादी करने गईं मतदान. बूढ़ी दादी के जज्बे को सलाम. गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बे का बताया जा रहा वीडियो. 

 

12:44 PM

UP Lok Sabha Election Voting LIVE: कौशांबी में सपा का फर्जी वोटिंग का आरोप
कौशांबी : समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लगाया आरोप। कौशांबी लोकसभा की मंझनपुर विधानसभा में बूथ संख्या 50 चकसहनपुर पर बीजेपी के लोग द्वारा फर्जी वोटिंग करवाए जाने का लगाया आरोप। चुनाव आयोग संज्ञान लेने औरनिष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करवाने की मांग. 

 

12:32 PM

Lucknow Lok Sabha Voting LIVE: फरंगी महली ने किया लखनऊ चौक में मतदान

मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने किया मतदान. चौक के ऑक्सफोर्ड पब्लिक कॉलेज में मतदान किया. मतदान के बाद मीडिया से बोले मौलाना खालिद रशीद कि लोकतंत्र का पर्व है और सभी को मतदान करना चाहिए. गर्मी की परवाह किए बिना घरों से निकलना चाहिए. मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए करें मतदान.

12:29 PM

UP Lok Sabha Election Voting LIVE: यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 28% मतदान

अमेठी 27.20% 
बांदा 29.25% 
बाराबंकी 30.60 प्रतिशत 
फैजाबाद 29.05% 
फतेहपुर 28.54 प्रतिशत 
गोंडा 26.68 प्रतिशत 
हमीरपुर 28.24 प्रतिशत 
जालौन 26.97% 
झांसी 29.82 प्रतिशत 
कैसरगंज 27.92% 
कौशांबी 26.12% 
लखनऊ 22.11% 
मोहनलालगंज 28.52% 
रायबरेली 28.10%

12:27 PM

UP Lok Sabha Election Voting LIVE: झांसी लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने परिवार के साथ वोट किया
झांसी लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने अपने परिवार के साथ वोट किया. वे एसपीआई इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर पहुंचे और उन्होंने अपनी पत्नी और बेटियों के साथ वोट किया. वोट देने के बाद उन्होंने कहा कि जनता विकास के नाम पर वोट कर रही है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है. इसलिए लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. झांसी में कई जगहों पर कांग्रेस के पास बूथ एजेंट तक नहीं है. जिस पार्टी के पास यूपी में सिर्फ दो विधायक हैं, वह एजेंट कहां से लाएगी. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए व्यक्तिगत कमेंट और कटाक्ष करने पर आ गए हैं. जनता सब देख रही है और वोट के जरिए उन्हें जवाब मिल जाएगा।

 

12:26 PM

UP Lok Sabha Election phase 5 Voting: मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने किया मतदान
चौक के ऑक्सफोर्ड पब्लिक कॉलेज में किया मतदान,मतदान के बाद मीडिया से बोले मौलाना खालिद रशीद, लोकतंत्र का पर्व है सभी को मतदान करना चाहिए-फरंगी महली, गर्मी की परवाह किए बिना घरों से निकलना चाहिए-फरंगी महली, मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए करें मतदान-फरंगी महली.

 

12:26 PM

UP Lok Sabha Election phase 5 Voting: राहुल गांधी के सामने लगे वापस जाओ के नारे
रायबरेली: बछरावां के गांधी इंटर कालेज बूथ के सामने राहुल गांधी के सामने लगे नारे, भाजपाइयों ने जमकर जय श्रीराम के लगाए नारे, राहुल गांधी वापस जाओ के भी लगाये नारे, चुरुआ मन्दिर के बाद इसी बूथ का निरीक्षण करने पहुंचे थे राहुल गांधी.

11:56 AM

UP Lok Sabha Election phase 5 Voting: सपा और भाजपा के समर्थक आपस में भिड़े
जहानाबाद विधानसभा के सरांय होली गांव में सपा और भाजपा के समर्थक आपस में भिड़े, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनो पक्षों को किया तितर-बितर, हंगामें से काफी देर तक मची रही अफरातफरी, स्थानीय प्रशासन मौके पर 

11:55 AM

UP Lok Sabha Election phase 5 Voting: सुबह 11 बजे तक 27.76 प्रतिशत मतदान
11 बजे तक कैसरगंज में 27.95%, गोंडा में 26.68%, अमेठी में 27.20 प्रतिशत, बांदा में 29.25  प्रतिशत, बाराबंकी में 30.60 प्रतिशत, फैजाबाद में 29.05, फतेहपुर में 28.54 प्रतिशत, जालौन में 26.97 प्रतिशत, झांसी में 29.82 प्रतिशत, कौशांबी में 26.12 प्रतिशत, लखनऊ में 22.11 प्रतिशत, मोहनलालगंज में 28.52 प्रतिशत, राय बरेली में 28.10 प्रतिशत वोटिंग हुई. 

 

11:40 AM

UP Lok Sabha Election phase 5 Voting: चित्रकूट मंडल के कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी ने अपनी पत्नी के साथ डाला वोट
शहर के पंडित जेएन डिग्री कॉलेज पोलिंग बूथ में पहुंचकर चित्रकूट मंडल के कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी ने अपनी पत्नी के साथ डाला वोट, मतदाताओं से वोट डालने की अपील की, कमिश्नर बोले मंडल में लगभग 15 जगह EVM हुई थी खराब जिन्हें बदलकर मतदान कराया गया है शुरू.

 

11:33 AM

UP Lok Sabha Election phase 5 Voting: गोंडा सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा के आरोप पर गोंडा डीएम नेहा शर्मा का बयान 
डीएम ने कहा तत्काल शिकायत का संज्ञान लेकर कराई गई जांच, जांच में सारी शिकायतें निकली झूठी, सभी जगह चल रहा मतदान, सुचारू रूप से मतदान कर्मियों द्वारा कराया जा रहा मतदान, किसी भी प्रकार का कोई भी मामला सामने आने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी, जो सपा प्रत्याशी ने ट्वीट किया है उसका खंडन किया जाता है. 

11:23 AM

UP Lok Sabha Election phase 5 Voting: बाराबंकी में भाजपा व इंडिया गठबंधन प्रत्याशी ने किया मतदान
पांचवें चरण के तहत बाराबंकी लोकसभा सीट ओर मतदान जारी है. बाराबंकी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत और कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया ने अपने पिता पूर्व सांसद पीएल पुनुया व पूरे परिवार के साथ मतदान किया. प्रत्याशियों ने जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की.

 

11:11 AM

UP Lok Sabha Election phase 5 Voting: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डाला वोट
लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि वो मतदान निश्चित रूप से करें...NDA का संकल्प 400 पार का है..."

10:46 AM

UP Lok Sabha Election phase 5 Voting: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने अपना वोट डाला
रायबरेली में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने अपना वोट डालने के बाद मतदाताओं से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की है। शहर के जीआईसी में वोट डालने के बाद जिलाधिकारी ने जी मीडिया से खास बातचीत की है।

10:38 AM

UP Lok Sabha Election phase 5 Voting: झांसी मतदान करने से पहले भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने की पूजा अर्चना-
एंकर- झांसी भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने अपनी पत्नी पूनम शर्मा के साथ पूजा अर्चना की. उन्होंने मां पीतांबरा और भगवान शिव की पूजा करने के साथ ही अपने माता पिता की तस्वीर की भी आरती उतारी. उनकी बेटी ने पिता को तिलक कर और पत्नी ने दही चीनी खिलाकर रवाना किया.

10:29 AM

UP Lok Sabha Election phase 5 Voting: दिनेश शर्मा ने परिवर संग वोट किया
लखनऊ: पूर्व उपमुख्मयमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा ने परिवर संग वोट किया.

10:18 AM

UP Lok Sabha Election phase 5 Voting: विनय कटियार ने किया मतदान
अयोध्या में पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने किया मतदान.

10:07 AM

UP Lok Sabha Election phase 5 Voting: महंत राजू दास ने किया मतदान
अयोध्या में महंत राजू दास ने किया मतदान.

09:56 AM

UP Lok Sabha Election phase 5 Voting: बूथ कैप्चर का आरोप
गोंडा- गोंडा लोकसभा क्षेत्र के उतरौला विधानसभा में बूथ नंबर 310,311 पर सपा प्रत्याशी ने बूथ कैप्चर का लगाया आरोप, उतरौला विधानसभा के बूथ नंबर 425 पर ईवीएम मशीन खराब, गोंडा लोकसभा सीट के बूथ नंबर 59 पर भी ईवीएम मशीन खराब, गोंडा सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा लगातार चुनाव आयोग को ट्विटर कर रही शिकायतें।

09:43 AM

UP Lok Sabha Election phase 5 Voting: अमेठी में मतदान प्रतिशत 
अमेठी 13.45% मतदान 9 बजे तक.

09:37 AM

UP Lok Sabha Election phase 5 Voting: बांदा में मतदान प्रतिशत 
बांदा मतदान प्रतिशत प्रातः 9:00 बजे 14.15 प्रतिशत

09:37 AM

UP Lok Sabha Election phase 5 Voting: रायबरेली में मतदान प्रतिशत 
जनपद रायबरेली- 9 बजे तक 13.5 %वोट पड़े.

09:35 AM

UP Lok Sabha Election phase 5 Voting: कौशांबी में मतदान प्रतिशत 
जनपद कौशांबी में सुबह 9:00 बजे तक 13 प्रतिशत हुआ मतदान.

09:24 AM

UP Lok Sabha Election phase 5 Voting: फतेहपुर में मतदान प्रतिशत 
फतेहपुर में सुबह नौ बजे तक 14.20प्रतिशत मतदान.

09:14 AM

UP Lok Sabha Election phase 5 Voting: मतदान के बीच में खराब हुई मशीन 
बांदा: मतदान के बीच में खराब हुई मशीन लोधौरा गांव बूथ 185 की मशीन खराब हुई मौके पर पहुंच कर आधे घंटे बाद बनाई गई एवं शुरू हुआ मतदान बरकतपुर बदौसा की खराब है ईवीएम मशीन काफी देर से मतदान रुका है.

09:11 AM

UP Lok Sabha Election phase 5 Voting: मोहनलालगंज सीट से केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने किया मतदान
मोहनलालगंज सीट से केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने किया मतदान. क्षेत्र के मतदाताओं को भारी संख्या में घर से बाहर निकाल कर वोट करने की अपील. 

09:02 AM

UP Lok Sabha Election phase 5 Voting: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने डाला वोट
वोट डालकर निकले यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि यूपी की सभी 80 सीटों पर प्रचंड बहुमत से कमल खिलाने जा रहा है अखिलेश और राहुल की रैलियां में अराजकता है गुंडागर्दी हो रही है इन लोगों का यही चरित्र है। वहीं आम आदमी पार्टी को भाजपा के खिलाफ धरना देने से पहले स्वाति मालीवाल वाले मामले में जवाब देना चाहिए।

08:47 AM

5th Phase Election 2024 Live:  कैसरगंज का किंग कौन ? 
बृजभूषण शरण के परिवार ने डाले वोट  
यूपी की 14 सीटों पर वोटिंग जारी 

 

08:46 AM

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates:गोंडा लोकसभा की मनकापुर विधानसभा में बूथ संख्या 108 पर ईवीएम खराब होने की सूचना।
चुनाव आयोग संज्ञान ले, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

08:45 AM

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates:महोबा से बड़ी ख़बर 
बूथ संख्या 131 पर EVM में खराबी 
बूथ संख्या 139 पर देरी से मतदान 

08:44 AM

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates:मोहनलालगंज लोकसभा की बक्शी का तालाब विधानसभा में बूथ संख्या 286 पर ईवीएम खराब होने की सूचना। चुनाव आयोग संज्ञान ले, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

08:43 AM
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates:गोंडा लोकसभा क्षेत्र के गौरा विधानसभा के दौलतपुर में बूथ संख्या 80 दौलतपुर ग्रांट में भी मशीन खराब होने की सूचना है।
08:43 AM

5th Phase Election 2024 Live:  गोण्डा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 08 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में 18,43,121 मतदाता हैं, जिनमें 9,88,384 पुरूष, 8,54,668 महिला तथा 69 थर्ड जेण्डर हैं। मतदेय स्थलों की संख्या 1985 है।

 

08:40 AM

5th Phase Election 2024 Live:  लखनऊ (यूपी): उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "5वें चरण के लिए मैं सभी से अपील करूंगा कि वे शत प्रतिशत मतदान करें और देश के लिए मतदान करें।...इस बार 400 पार प्रचंड बहुमत के साथ होगा और ये देश की जनता ने मन बना लिया है।'

08:40 AM

UP Lok Sabha Election 2024: गोंडा- जिले में कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन खराब,आदर्श बूथ नंबर 176 पर ईवीएम खराब,गौरा विधानसभा के 352 बूथ नंबर पर ईवीएम खराब,मेहनौंन में 168 बूथ नंबर पर ईवीएम खराब।

08:39 AM

UP Lok Sabha Election 2024: कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 04 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में 19,04,726 मतदाता हैं, जिनमें 10,09,379 पुरूष, 8,95,285 महिला तथा 62 थर्ड जेण्डर हैं। मतदेय स्थलों की संख्या 2017 है।

 

08:26 AM

UP Lok Sabha Election 2024: फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में 19,27,459 मतदाता हैं, जिनमें 10,06,537 पुरूष, 9,20,840 महिला तथा 82 थर्ड जेण्डर हैं। मतदेय स्थलों की संख्या 2074 है।

 

08:15 AM
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: झांसी में 253 बूथ की खराब ईवीएम हुई सही, एक घन्टे बाद मतदान हुआ शुरू
08:14 AM

5th Phase Election 2024 Live:  लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "लोकसभा चुनाव के पहले चार चरण अद्भुत रहे हैं. बीजेपी के नजरिए से देखें तो हम 270 से ज्यादा सीटें जीत चुके हैं। चुनाव के पांचवें चरण में, मुझे विशेषकर रायबरेली सहित यूपी की 14 सीटों पर भाजपा के लिए एकतरफा समर्थन

 

08:11 AM
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates:अमेठी –आधे घंटे देरी से शुरू हुआ मतदान। ईवीएम मशीन हैंग होने की वजह बताई गई। जिसके चलते लोगों में दिखी खासी नाराजगी। टेक्निकल टीम ने पहुंचकर ईवीएम मशीन को ठीक किया। इसके बाद शुरू हो हुआ मतदान। अमेठी विधानसभा के रामगंज रायपुर के बूथ संख्या 369 का है मामला.
08:11 AM

5th Phase Election 2024 Live:   उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ के एक मतदान केंद्र पर #LokSabhaElections2024 के लिए वोट डाला।

08:10 AM

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates:उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, "मैंने मतदान कर दिया है...मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि मतदान जरूर करें...मैं सभी राजनीतिक दलों से कहना चाहती हूं कि उनको जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देनी चाहिए..."

 

08:09 AM

5th Phase Election 2024 Live:  अयोध्या (यूपी): फैजाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह ने अपना वोट डाला।

 

08:09 AM

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates:फैजाबाद लोकसभा सीट लल्लू सिंह ने कहा, "विकसित भारत, विकसित अयोध्या के लिए और पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए आज पूरे देश में सभी मतदान कर रहे हैं, बहुत विकास होना बाकी अभी तो अयोध्या का विकास शुरू हुआ है।"

 

08:08 AM

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा, "आज उत्तर प्रदेश में 14 लोकसभा क्षेत्रों में 5वें चरण का मतदान हो रहा है...मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि मतदान जरूर करें...अपने क्षेत्र का प्रतिनिधि चुनने में अपना योगदान दें..."

07:52 AM

5th Phase Election 2024 Live:  रायबरेली (यूपी): रायबरेली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, "अब कोई भ्रम नहीं बचा है, अमेठी और रायबरेली में कमल खिल रहा है। '

07:43 AM
UP Lok Sabha Election 2024: झांसी प्राथमिक विद्यालय ग्राम खेलार में बने बूथ नम्बर 253 की ईवीएम खराब होने से मतदान रुका.  मतदाता लौट रहे वापस.
07:35 AM
UP Lok Sabha Election 2024: चित्रकूट- चित्रकूट इंटर कालेज कर्वी की बूथ संख्या 392 में वोट डालने पहुचे जिलाधिकारी चित्रकूट । लेकिन अभी तक इस बूथ में मतदान नही शुरू हो सका है। मशीन खराब होने की वजह से नही हो पा रहा मतदान .
07:34 AM
UP Lok Sabha Chunav Phase 5 Voting Live: झांसी हाफिज सिद्दीकी नेशनल इंटर कॉलेज में बने पोलिंग नंबर 268, 267,266, 265, 264 और 263 पर बिजली न होने पर मतदान कर्मी मोबाइल की लाइट जला कर काम कर रहे। वही लाइट न होने से मतदाताओं को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
07:32 AM

UP Lok Sabha Election 2024: बाराबंकी (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में 19,18,491 मतदाता हैं, जिनमें 10,14,174 पुरूष, 9,04,242 महिला तथा 75 थर्ड जेण्डर हैं। मतदेय स्थलों की संख्या 2138 है.

07:25 AM

UP Lok Sabha Election 2024: कौशाम्बी (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में 19,09,620 मतदाता हैं, जिनमें 10,12,892 पुरूष, 8,96,562 महिला तथा 166 थर्ड जेण्डर हैं। मतदेय स्थलों की संख्या 1996 है।

 

07:18 AM

UP Lok Sabha Election 2024: फतेहपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में 19,38,563 मतदाता हैं, जिनमें 10,40,411 पुरूष, 8,98,102 महिला तथा 50 थर्ड जेण्डर हैं। मतदेय स्थलों की संख्या 2143 है।

07:17 AM

UP Lok Sabha Chunav Phase 5 Voting Live: लोकसभा चुनाव 2024 की वोट‍िंग का आज पांचवां चरण है. यूपी में पांचवे चरण की 14 सीटों के लिए मतदान जारी है.  वोटिंग सुबह 7 बजे से चालू हो गई है.

 

07:00 AM

UP Lok Sabha Election 2024:बांदा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 17,47,425 मतदाता हैं, जिनमें 9,43,404 पुरूष, 8,03,980 महिला तथा 41 थर्ड जेण्डर हैं। मतदेय स्थलों की संख्या 1894 है.

 

06:52 AM

UP Lok Sabha Election 2024: बांदा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 17,47,425 मतदाता हैं, जिनमें 9,43,404 पुरूष, 8,03,980 महिला तथा 41 थर्ड जेण्डर हैं। मतदेय स्थलों की संख्या 1894 है.

06:45 AM

UP Lok Sabha Election 2024: हमीरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में 18,39,761 मतदाता हैं, जिनमें 9,94,182 पुरूष, 8,45,540 महिला तथा 39 थर्ड जेण्डर हैं। मतदेय स्थलों की संख्या 1975 है।

 

06:40 AM

5th Phase Election 2024 Live: जालौन (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 06 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 20,06,161 मतदाता हैं, जिनमें 10,75,382 पुरूष, 9,30,673 महिला तथा 106 थर्ड जेण्डर हैं। मतदेय स्थलों की संख्या 2262 है।

06:39 AM

UP Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी ने की अपील
सम्मानित मतदाता बंधुओं,लोक सभा चुनाव का कल पांचवा चरण है। मेरी अपील है कि आप सभी मतदान अवश्य करें।आपका अमूल्य वोट 'सशक्त-सुरक्षित भारत' का आधार बनेगा और 'विकसित भारत' के संकल्प को साकार करेगा।ध्यान रहे- पहले मतदान करें-फिर जलपान करें!

06:37 AM

UP Lok Sabha Election 2024: झांसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 21,61,221 मतदाता हैं, जिनमें 11,37,527 पुरूष, 10,23,586 महिला तथा 108 थर्ड जेण्डर हैं। मतदेय स्थलों की संख्या 2257 है.

 

06:36 AM

UP Lok Sabha Election 2024:5वें चरण के लिए आज वोटिंग 
5वें चरण में 49 सीटों पर वोटिंग आज 
8 राज्यों की 49 सीटों पर आज वोटिंग 
5वें चरण के दंगल में कौन-कौन दिग्गज ? 

 

06:32 AM

UP Lok Sabha Election 2024: अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 17,96,098 मतदाता हैं, जिनमें 9,42,536 पुरूष, 8,53,478 महिला तथा 84 थर्ड जेण्डर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 1923 है.

06:30 AM

UP Lok Sabha Chunav Phase 5 Voting Live: रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 08 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.  इस लोकसभा क्षेत्र में 17,84,314 मतदाता हैं, जिनमें 9,31,427 पुरूष, 8,52,851 महिला तथा 36 थर्ड जेण्डर हैं। मतदेय स्थलों की संख्या 1867 है.

06:19 AM

UP Lok Sabha Chunav Phase 5 Voting Live: लखनऊ-लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.  इस लोकसभा क्षेत्र में 21,72,171 मतदाता हैं, जिनमें 11,48,119 पुरूष, 10,23,960 महिला तथा 92 थर्ड जेण्डर हैं। मतदेय स्थलों की संख्या 1895 है.

06:17 AM

5th Phase Election 2024 Live: मोहनलालगंज (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 21,87,232 मतदाता हैं, जिनमें 11,60,743 पुरूष, 10,26,419 महिला तथा 70 थर्ड जेण्डर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 2262 है.

 

06:09 AM

UP Loksabha Election Live: पाँचवें चरण में कुल 2,71,36,363 (02 करोड़ 71 लाख 36 हजार 363) मतदाता हैं, जिसमें 1,44,05,097 पुरूष (01 करोड़ 44 लाख 05 हजार 97) तथा 1,27,30,186 महिला (01 करोड़ 27 लाख 30 हजार 186) एवं 1,080 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। पाँचवें चरण में मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता मोहनलालगंज (अ0जा0) तथा सबसे कम मतदाता बांदा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 144 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 131 पुरूष तथा 13 महिला प्रत्याशी हैं। पाँचवे चरण में सबसे अधिक 15 प्रत्याशी फतेहपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम 04 प्रत्याशी कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ पूर्व में कुल 4,64,510 (04 लाख 64 हजार 510) मतदाता हैं, जिसमें 2,42,937 (02 लाख 42 हजार 937) पुरूष तथा 2,21,558 (02 लाख 21 हजार 558) महिला एवं 15 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं. 417 मतदेय स्थल हैं, जिनमें 15 क्रिटिकल तथा 86 मतदान केन्द्र हैं। कुल 04 प्रत्याशी हैं.

06:06 AM

5th Phase Election 2024 Live: पाँचवे चरण की 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 21 जनपदों - लखनऊ, सीतापुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, बाराबंकी, अयोध्या, गोण्डा, बहराइच तथा बलरामपुर जनपद में अवस्थित हैं। इन 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसर क्रमशः मुख्य विकास अधिकारी, लखनऊ, जिलाधिकारी, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, अयोध्या, मुख्य विकास अधिकारी, गोण्डा तथा जिलाधिकारी, गोण्डा तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ पूर्व के रिटर्निंग आफिसर अपर सिटी मजिस्ट्रेट चतुर्थ अधिसूचित हैं.

 

06:05 AM

UP Lok Sabha Chunav Phase 5 Voting Live: लखनऊ- प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत प्रदेश के पाँचवे चरण की 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों 34-मोहनलालगंज (अ0जा0), 35-लखनऊ, 36-रायबरेली, 37-अमेठी, 45-जालौन (अ0जा0), 46-झांसी, 47-हमीरपुर, 48-बांदा, 49-फतेहपुर, 50-कौशाम्बी (अ0जा0), 53-बाराबंकी(अ0जा0), 54-फैजाबाद, 57-कैसरगंज तथा 59-गोण्डा तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र 137-लखनऊ पूर्व में 20 मई, 2024 को मतदान होगा. मतदान प्रातः 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे तक चलेगा, जो भी मतदाता शाम 06ः00 बजे पोलिंग बूथ पर कतार में उपस्थित रहेंगे, वे सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 

 

06:04 AM

UP Lok Sabha Chunav Phase 5 Voting Live: मतदान की अवधि में सभी बी0एल0ओ0 एल्फाबेटिक लोकेटर मतदाता सूची के साथ मतदाता सहायता बूथ पर उपस्थित रहेंगे. दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वॉलन्टियर की व्यवस्था है. मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य फोटो पहचान पत्र मतदेय स्थल पर मतदाताओं की पहचान किये जाने हेतु मान्य होंगे.

 

05:49 AM

UP Lok sabha Election Live: प्रदेश के पाँचवे चरण की 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र 137-लखनऊ पूर्व में 20 मई, 2024 को मतदान. मतदान प्रातः 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे तक चलेगा. 

 

05:48 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Live: सत्ता संग्राम के पांचवें चरण में बड़े चेहरों की परीक्षा होनी है. उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर नजर डालें तो इसमें केंद्र सरकार के पांच मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हैं. उनके अलावा स्मृति इरानी, कौशल किशोर, साध्वी निरंजन ज्योति और भानु प्रताप वर्मा के भाग्य का फैसला भी 20 मई को मतदाताओं को करना है. रायबरेली पर सबकी निगाहें इसलिए लगी हैं, क्योंकि यहां से राहुल गांधी इस बार अपनी मां सोनिया गांधी की जगह चुनाव में उतरे हैं.

 

Trending news