सीतापुर में बीजेपी के राजेश बनाम कांग्रेस के राकेश के बीच मुकाबला, बसपा से महेंद्र यादव तलाश रहे मौका
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2242461

सीतापुर में बीजेपी के राजेश बनाम कांग्रेस के राकेश के बीच मुकाबला, बसपा से महेंद्र यादव तलाश रहे मौका

Sitapur Lok Sabha Seat:  2024 लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने सिटिंग सांसद राजेश वर्मा को फिर मौका दिया है. कांग्रेस से राकेश राठौर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि बसपा ने महेंद्र यादव पर दांव लगाया है. 

UP Lok sabha Election 2024

Sitapur Lok Sabha Seat:  सीतापुर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को वोट डाले जाएंगे. यह सीट कभी कांग्रेस का गढ़ होती थी. देश के पहले पीएम नेहरू के चचेरे भाई की पत्नी उमा नेहरू यहां से सांसद रह चुकी हैं. 2024 लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने सिटिंग सांसद राजेश वर्मा को फिर मौका दिया है. कांग्रेस से राकेश राठौर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि बसपा ने महेंद्र यादव पर दांव लगाया है. 

सीतापुर लोकसभा क्षेत्र में 5 विधानसभा सीटें 
सीतापुर लोकसभा सीट में कुल पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इनमें बिसवां विधानसभा, सीतापुर, लहरपुर महमूदाबाद, सेवता विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. 2022 विधानसभा चुनाव में इनमें से चार पर बीजेपी प्रत्याशी जीते थे जबकि एक सीट लहरपुर सपा के खाते में गई थी. जहां से अनिल कुमार वर्मा विधायक हैं. सीतापुर लोकसभा सीट पर बीते दो लोकसभा चुनाव में बीजेपी का कब्जा है. 

कौन हैं राजेश वर्मा? 
2014 की मोदी लहर में सीतापुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी का राजेश वर्मा ने परचम लहराया था. 1996 में बसपा से सियासी पारी शुरू करने वाले राजेश वर्मा 2014 में यहां से सांसद बने. इसके बार 2019 लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने जीत दर्ज की. वह पहली बार 13वीं लोकसभा के लिए सांसद चुने गए थे.राजेश वर्मा तीसरी बार हैट्रिक लगाने मैदान में हैं. राजेश वर्मा दो बार बसपा से और दो बार भाजपा से सांसद बने हैं. इस बार जीतने पर वह पांचवीं बार संसद में पहुंचेंगे.

कांग्रेस राकेश राठौर मैदान में 
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी राकेश राठौर 2017 में बीजेपी से ही सदर सीट से विधायक रह चुके हैं. राकेश राठौर 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का साथ छोड़कर सपा में शामिल हुए, इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया. कांग्रेस ने उनको इस बार लोकसभा का टिकट दिया है. 

बसपा ने महेंद्र यादव पर लगाया दांव
बसपा ने इस बार भाजपा छोड़कर आए बिसवा और से पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव पर दांव लगाया है. महेंद्र सिंह यादव 2017 के चुनाव में बिसवा विधानसभा से बीजेपी से चुनाव जीते थे. हालांकि 2022 में बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया था. जिसके बाद वह बसपा में शामिल हो गए. 

जातीय समीकरण
सीतापुर लोकसभा सीट पर करीब सवा दो लाख मुस्लिम, 2 लाख अनुसूचित जाति, 1.5 लाख ब्राह्मण, 85000 क्षत्रिय एवं कुर्मी मतदाता हैं. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की कुल जनसंख्या 44 लाख 83 हाजर 992 है. इनमें से 23 लाख 75 हजार 264 पुरुष और 21 लाख 8 हजार 728 महिलाएं है. यहां प्रति 1 हजार पुरुषों पर 888 महिलाएं हैं.

(सीतापुर से राजकुमार दीक्षित की रिपोर्ट)

यूपी कांग्रेस का आखिरी किला बचा पाएंगे राहुल या दिनेश प्रताप करेंगे स्मृति ईरानी जैसा कमाल, बसपा का यादव प्रत्याशी मैदान मे

बीजेपी के रमेश खिलाएंगे कमल या कांग्रेस के आलोक का हाथ थामेंगे वोटर, बसपा से कुलदीप भदौरिया मैदान में

शाहजहांपुर में अरुण सागर खिलाएंगे कमल या ज्योत्सना गोंड की चलेगी साइकिल, हाथी से मैदान में दोदराम

 

Nakul Dubey

Social Media Score

Scores
Over All Score 2
Digital Listening Score1
Facebook Score1
Instagram Score0
X Score14
YouTube Score0

TAGS

Trending news