दो महीने तक नहीं चलेंगी 130 ट्रेनें, रेलवे ने जारी की Cancelled Train की लिस्‍ट, ऐसे पाएं रिफंड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1997677

दो महीने तक नहीं चलेंगी 130 ट्रेनें, रेलवे ने जारी की Cancelled Train की लिस्‍ट, ऐसे पाएं रिफंड

Train Cancelled List : झांसी रेल प्रशासन के मुताबिक, झांसी से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली गतिमान एक्सप्रेस-(12049/12050) 29 जनवरी से 3 फरवरी तक रद्द रहेगी. 

Indian Railways

Train Cancelled: मथुरा रेलवे स्‍टेशन पर चल रहे इंटरलॉकिंग और झांसी से दतिया के बीच बिछाई जा रही तीसरी रेलवे लाइन के चलते भारतीय रेलवे ने लगभग 130 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. झांसी रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों को जनवरी और फरवरी महीने तक कैंसिल कर दिया गया है. इसमें वंदेभारत व गतिमान एक्‍सप्रेस जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं. 

कैंसिल ट्रेनों की लिस्‍ट 
झांसी रेल प्रशासन के मुताबिक, झांसी से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली गतिमान एक्सप्रेस-(12049/12050) 29 जनवरी से 3 फरवरी तक रद्द रहेगी. भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से झांसी होकर हजरत निजामुद्दीन जाने वाली वंदेभारत ट्रेन (20171/20172) 30 जनवरी से 2 फरवरी तक कैंसिल है. 

जम्‍मूतवी समेत ये ट्रेनें भी रद्द 
वहीं, पुणे से जम्मूतवी के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 11077 दस जनवरी से 6 फरवरी तक, ट्रेन संख्‍या (11078) 12 जनवरी से 6 फरवरी के बीच नहीं चलेगी.  नांदेड़ से अमृतसर जाने वाली 12715 सचखंड एक्सप्रेस 21 जनवरी से 4 फरवरी तक कैंसिल रहेगी. 

गीता जयंती एक्‍सप्रेस 4 फरवरी तक निरस्‍त 
अमृतसर से नांदेड़ जाने वाली गाड़ी संख्या 12716 का 23 जनवरी से छह फरवरी के बीच संचालन नहीं होगा. 12779 /12780 गोवा एक्सप्रेस 20 जनवरी से 3 फरवरी के बीच निरस्त रहेगी. खजुराहो से कुरुक्षेत्र के बीच चलने वाली 11841/11842 गीता जयंती एक्सप्रेस 21 जनवरी से चार फरवरी तक नहीं चलेगी. 

कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए
मानिकपुर से निजामुद्दीन के बीच चलने वाली 11447 यूपी संपर्क क्रांति 12 जनवरी से छह फरवरी तक और गाड़ी संख्या 12448 का 11 जनवरी से पांच फरवरी तक संचालन नहीं होगा. इसके अलावा कई और ट्रनों को और निरस्त किया गया है. साथ ही कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं. 

यात्रियों का पैसा रिफंड होगा 
जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे सभी यात्रियों का पैसा रिफंड करेगा. उन्हें अन्य माध्यमों से ट्रेनों के निरस्त अथवा रूट डायवर्ट होने की जानकारी भी दी जा रही है. झांसी रेल मंडल से गुजरने वाली 130 ट्रेनें कैंसिल रहेंगी. साथ ही झांसी से गुजरने वाली वंदेभारत और गतिमान ट्रेन भी जनवरी व फरवरी में कुछ दिन तक बंद रहेगी. 

Watch: पिता ने बेटी से छेड़खानी का विरोध किया तो दबंगों ने झोपड़ी में लगा दी आग

Trending news