Advertisement
trendingPhotos2251676
photoDetails1hindi

रेलवे से जुड़ी इन 5 कंपन‍ियों के स्‍टॉक में जमकर बरस रहा पैसा! आपने क‍िसमें क‍िया है न‍िवेश?

Best Railway Stocks: भारतीय रेलवे से जुड़ी कुछ कंपन‍ियों के शेयर न‍िवेशकों को जबरदस्‍त र‍िटर्न दे रहे हैं. हाल यह है क‍ि कुछ शेयरों ने प‍िछले एक साल में 200 प्रत‍िशत या इससे भी ज्‍यादा का र‍िटर्न देकर न‍िवेशकों की झोली भर दी है. प‍िछले कुछ द‍िनों की शेयर बाजार की चाल को देखें तो कभी अचानक से तेजी तो कभी ग‍िरावट देखी जा रही है. लेक‍िन इस बीच ब्रोकरेज फर्म रेलवे से जुड़े कुछ शेयर में न‍िवेश करने की सलाह दे रही हैं. आइए जानते हैं रेलवे के उन शेयरों के बारे में ज‍िन्‍होंने प‍िछले कुछ समय में न‍िवेशकों को बंपर र‍िटर्न द‍िया है.

1/5

रेलटेल के शेयर में एक साल पहले ज‍िसने न‍िवेश क‍िया था, आज उसे इस पर अच्‍छा र‍िटर्न म‍िल रहा है. इस मल्टीबैगर स्टॉक ने बीएसई पर एक साल में 236 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. 16 मई, 2023 को यह शेयर 119.75 रुपये पर बंद हुआ था. अब 16 मई, 2024 को शेयर का क्लोजिंग प्राइस 401.85 रुपये रहा. ब्रोकरेज की तरफ से अगले 10 दिन के लिए रेलवे पीएसयू स्टॉक पर बॉय रेट‍िंग दी है.

2/5

टीटागढ़ रेल स‍िस्‍टम ल‍िम‍िटेड का शेयर गुरुवार को 5 प्रत‍िशत से ज्‍यादा चढ़कर 1281.70 रुपये पर बंद हुआ है. 18 मई 2023 को यह शेयर 330 रुपये के लेवल पर था. एक साल के दौरान शेयर ने करीब 300 प्रत‍िशत का जबरदस्‍त र‍िटर्न द‍िया है. शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 321 रुपये और हाई लेवल 1,308.95 रुपये है. इसे पहले टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. ब्रोकरेज की तरफ से इस शेयर के ल‍िए अभी भी बॉय रेट‍िंग दी गई है.

3/5

र‍िटर्न के मामले में इरकॉन इंटरनेशनल ने भी र‍िकॉर्ड बना द‍िया है. 17 मई 2023 को बंद हुए कारोबारी सत्र में इरकॉन का शेयर 80 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. लेक‍िन 16 मई 2024 को यह हरे न‍िशान के साथ 263 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 24,745 करोड़ रुपये हो गया है. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 280.90 रुपये और लो लेवल 77.50 रुपये है.

4/5

रेलवे से जुड़े जो शेयर अच्‍छा र‍िटर्न दे रहे हैं उनमें रेल व‍िकास न‍िगम ल‍िम‍िटेड का भी नाम है. शेयर के एक साल के सफर पर गौर करें तो 17 मई 2023 को यह 121 रुपये पर बंद हुआ था. इसके बाद अब गुरुवार को यह शेयर 290 रुपये के करीब बंद हुआ. इस मल्‍टीबैगर शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 110.50 रुपये और हाई लेवल 345.60 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप चढ़कर 60,361 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

5/5

इंड‍ियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) का शेयर भी प‍िछले एक साल से दमदार र‍िटर्न दे रहा है. 17 मई 2023 को बंद हुए कारोबारी सत्र में यह शेयर 34 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. लेक‍िन अब 16 मई 2024 को शेयर 161 रुपये पर पहुंच गया है. शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 31.21 रुपये और हाई लेवल 192.80 रुपये है.

(ड‍िस्‍क्‍लेमर: जी न्‍यूज क‍िसी भी प्रकार के न‍िवेश की सलाह नहीं देता. क‍िसी भी तरह के इनवेस्‍टमेंट से पहले एक्‍सपर्ट की सलाह अवश्‍य लें.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़