T20 World Cup 2024: ऋषभ पंत को भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में क्यों होना चाहिए? जानिए बड़े कारण
Advertisement
trendingNow12220864

T20 World Cup 2024: ऋषभ पंत को भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में क्यों होना चाहिए? जानिए बड़े कारण

आईपीएल 2024 के बीच ही भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान होना है. विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत का नाम सबसे आगे है. जिस तरह वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और शानदार विकेटकीपिंग कर रहे हैं, उसे देखकर दिग्गजों का भी यही मानना है कि उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में होना चाहिए.

T20 World Cup 2024: ऋषभ पंत को भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में क्यों होना चाहिए? जानिए बड़े कारण

Rishabh Pant: टी20 वर्ल्ड कप 2024 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाना है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम यह मेगा इवेंट खेलने जाएगी. हालांकि, BCCI ने इसके लिए अभी स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है. जय शाह ने यह जरूर कन्फर्म कर दिया कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा. आईपीएल 2024 में कई खिलाड़ी अपने जबरदस्त प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर रहे हैं और आगामी वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल होने का दावा भी ठोक रहे हैं. इस बीच ऋषभ पंत भी मैदान पर वापसी कर चुके हैं, जो भयानक एक्सीडेंट के बाद करीब 15 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे. सिर्फ वापसी ही नहीं, उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और शानदार विकेटकीपर से सबको अपना मुरीद कर लिया है. इस बीच पंत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज आगामी ICC टूर्नामेंट में खिलाने की मांग की जा रही है. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने इसके पीछे के बड़े कारण भी बताए हैं.

जमकर बोल रहा पंत का बल्ला

IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत का बल्ला गदर मचा रहा है. वह 160 से ऊपर के घातक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ हाल ही में हुए मैच में पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 88 रन की नाबाद पारी खेली थी. वह सीजन में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजी हैं. उन्होंने 9 मैचों में 342 रन बना लिए हैं. इसमें तीन अर्धशतक भी शामिल हैं. इसके अलावा वह शानदार विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं. उन्हें कई कमाल की स्टंपिंग और कैच भी लपके हैं.

वर्ल्ड कप में पंत क्यों?

पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने ऋषभ पंत को वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल करने का समर्थन करते हुए कहा, 'हम इस पर बहस क्यों कर रहे हैं इसका एकमात्र कारण यह है कि हमारे पास जो विकल्प हैं. विकल्प के रूप में संजू सैमसन और केएल राहुल हैं. दोनों बहुत ही रोमांचक हैं, लेकिन बात ऋषभ पंत की है और यही कारण है कि मैं उनका हमेशा पूरा समर्थन करूंगा. 15 खिलाड़ियों में, प्लेइंग 11 में भी, बड़े मंच पर भी और टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी. यह वह खिलाड़ी है जो आपको 60 गेंदों में शतक लगाएगा और मैच जिताएगा.' 

बड़े मैचों का खिलाड़ी

मांजरेकर ने आगे कहा, 'अब यह कुछ ऐसा है जो भारतीय टीम में कोई और नहीं कर सकता. हमने देखा है कि भारतीय टीम फाइनल राउंड में पहुंची और बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. ऋषभ पंत स्वभाव से एक अलग तरह की जगह पर हैं जहां आप जानते हैं उस तरह का मंच होता है और ऐसे मौके पर पंत और अच्छा करते हैं. वह उस तरह की स्थिति में रिलैक्स महसूस करता है.'

इस पूर्व क्रिकेटर ने भी दिया बयान  

भारत के एक अन्य पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात कही. उन्होंने कहा, 'वह मेरी प्लेइंग 11 में हैं. आज से पहले, मुझे लगता है कि हमने मैच से पहले भी यह बातचीत की थी और मैंने बिना किसी संदेह के कहा कि ऋषभ पंत मेरी प्लेइंग 11 में है.' उन्होंने आगे कहा, 'डेढ़ साल पहले जो कुछ हुआ उसके बाद आईपीएल शुरू होने से पहले एकमात्र संदेह उनकी फिटनेस लेवल था.' 

फिट से भी बेहतर... 

इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'देखना यह था कि वह किस तरह की शारीरिक स्थिति में हैं और अगर वह फिट हैं, जोकी वह हैं, वह फिट से भी बेहतर हैं. वास्तव में, आप जानते हैं कि मैंने उसके साथ क्या बातचीत की थी. उसने पिछले चार या पांच महीनों में छह किलो वजन कम किया है और वह वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहा है. मेरा मतलब है कि वह अधिक फिट है, वह तेज है, वह बिना किसी दबाव के बेहतर बल्लेबाजी कर रहा है. जहां तक मेरा सवाल है, मुझे लगता है कि यह कोई बहस नहीं है, हां, वह वहां (टी20 वर्ल्ड कप टीम) है.'

Trending news