Apple के CEO Tim Cook की सैलरी जानते हैं आप? 2023 में रहा इतना पैकेज
Advertisement
trendingNow12060931

Apple के CEO Tim Cook की सैलरी जानते हैं आप? 2023 में रहा इतना पैकेज

Tim Cook Income: लोगों के मन में यह उत्सुकता हो सकती है कि एप्पल के सीईओ का पैकेज कितने का है और क्या उनकी सिर्फ सैलरी के जरिए ही होती है. इतनी बड़ी कंपनी के सीईओ एक साल में कितने रुपये कमाते हैं. हम आपको बताते हैं कि टिम कुक ने साल 2023 में कितने करोड़ रुपये कमाए.

Tim Cook

Apple CEO Tim Cook Salary: Apple दुनियाभर में जानी-मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है. इसके यूजर्स करोड़ों की संख्या में हैं. लोग इसके आईफोन और मैकबुक को काफी पसंद करते हैं.  वर्तमान में इसके सीईओ Tim Cook हैं. ऐसे में लोगों के मन में यह उत्सुकता हो सकती है कि एप्पल के सीईओ का पैकेज कितने का है और क्या उनकी सिर्फ सैलरी के जरिए ही होती है. इतनी बड़ी कंपनी के सीईओ एक साल में कितने रुपये कमाते हैं. अगर आप भी एप्पल की सीईओ टिम की सालाना कमाई जानना चाहते हैं तो टेंशन मत लीजिए. हम आपको बताते हैं कि टिम कुक ने साल 2023 में कितने करोड़ रुपये कमाए. 

कंपनी ने जारी किया आंकड़ा

जानकारी के मुताबिक Apple कंपनी हर साल अपने CEO की कमाई का आंकड़ा जारी करती है. साल 2023 की बात करें तो एप्पल के सीईओ ने कई करोड़ रुपये की कमाई की लेकिन 2022 की तुलना में उन्होंने कम पैसे कमाए. साल 2023 में टिम कुक ने 6.32 करोड़ डॉलर (भारतीय रुपयों में करीब 523.75 करोड़ रुपये) जबकि साल 2022 में उन्होंने 9.94 करोड़ डॉलर की कमाई की थी. साल 2022 की तुलना में 2023 में टिम कुक ने कम पैसे कमाए. साल 2022 के मुकाबले उनकी इनकम में 36 प्रतिशत की गिरावट हुई थी. 

ऐसा बताया जा रहा है कि साल 2023 में टिम कुक ने अपने कंपनसेशन को कम किया था. टिम कुक ने अपना कंपनसेश 40 प्रतिशत कम किया गया था. वही, अगर टिम की कुक की सैलरी की बात करें तो उनकी सैलरी 30 लाख डॉलर है. इसके साथ ही उन्हें कई अन्य स्रोत से भी कमाई हुई. टिम कुक को 46,970,283 डॉलप स्टॉक अवॉर्ड के रूप में मिले. साथ ही उन्हें 0,713,450 डॉलर का नॉन इक्विटी इंसेटिव और 2,526,112 डॉलर का एडिशनल कंपनसेशन मिला. इसके अलावा एप्पल की सीएफओ Luca Maestri कंपनी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अधिकारियों में शामिल हैं, उनकी कमाई 26,941,705 डॉलर थी. 

Trending news