शादी करने के लिए लड़के और लड़की के बीच कितनी उम्र का होना चाहिए फासला, जानिए क्या है सही एज?

पति-पत्नी

हम सभी एक बात अक्सर सुनते आ रहे हैं कि शादी के लिए पति की उम्र पत्नी से ज्यादा होनी चाहिए.

उम्र

इस धारणा को लेकर लोग काफी सीरियस भी हैं और होता भी है कि पत्नी की उम्र पति से कम ही होती है.

शादी की रस्म

आज के दौर में अरेंज मैरेज के अलावा नई पीढ़ी अब लव मैरिज की ओर बड़ी ही तेजी से बढ़ हो रही है.

जानते हैं क्यों?

लेकिन वास्तव में आपने कभी सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है कि लड़की की उम्र लड़के से कम होनी चाहिए. आइए जानते हैं पति-पत्नी की उम्र में गैप कितना होना चाहिए?

विज्ञान के मुताबिक

वैसे तो विज्ञान में शादी का कोई कॉन्सेप्ट नहीं है. लेकिन हम बात कर रहे हैं कि शारीरिक संबंध बनाने के लिए एक महिला और पुरुष की न्यूनतम उम्र कितनी होनी चाहिए.

शारीरिक संबंध

बात दें कि साइंस में इस विषय के लिए copulation (शारीरिक संबंध) का इस्तेलाम किया जाता है. महिलाओं में यह बदलाव सात से 13 साल और पुरुषों में यह बदलाव 9 से 15 साल के बीच होता है.

हार्मोनल बदलाव

महिलाओं में पुरुषों की तुलना में जल्दी हार्मोनल बदलाव आता है. हार्मोनल चेंज का यह मतलब कतई नहीं है कि उसके बाद लड़की या लड़के की शादी कर दी जाए.

उम्र का गैप

वहीं परंपरागत तौर पर बात करें, तो पति-पत्नी की उम्र में तीन से पांच साल का गैप स्वीकार्य किया गया है.

लड़की की उम्र

समाज के लोगों का भी यही कहना है कि लड़की की उम्र लड़के वे कम ही होनी चाहिए.

रिसर्च

एक रिसर्च में यूह भी सामने आया है कि जिन कपल्स के बीच ऐज गैप 5 साल होता है, उनमें तलाक की संभावना 18% होती है.

तलाक की संभावना

इसके अलावा जिन कपल्स के बीच ऐज गैप 10 साल है, उनमें तलाक की संभावना 39% है तो वहीं एज गैप 20 साल है तो तलाक की संभावना 95% होती है.