अक्षय तृतीया की रात को करें ये उपाय, नोटों के बंडल और जेवरों से भर जाएगी तिजोरी

इस साल 10 मई शुक्रवार के दिन अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त है. वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया होती है.

अक्षय तृतीया

अक्षय तृतीया के ​दिन मां अन्नपूर्णा की पूजा करने से आपके जीवन में चल रही तमाम परेशानी तबे पांव आपके घर से निकल जाती है

उपाय

आज हम आपको इस स्लाइड में बताएंगे कि अक्षय तृतीया के ​दिन आप कुछ आसान उपाय करके आर्थिक परेशानी से निजात पा सकते हैं.

धन और अन्न

अक्षय तृतीया की रात को आप इस आसान उपाय को करके पूरे साल धन और अन्न की कमी नहीं रहेगी.

करें ये उपाय

अक्षय तृतीया की रात को आप मिठाई, फल, चीनी या कुछ अन्य मीठी चीज दान करें. ऐसा करने से आपके पास धन और अन्न की कमी नहीं होगी.

बन लें प्रशाद

अक्षय तृतीया की रात गाय के दूध की खीर बना लें और अन्नपूर्णा माता को भोग लगाएं. भोग लगाने के बाद प्रशाद को बांट दें.

धनलाभ

सभी को प्रशाद बांटने के बाद खीर वाले बर्तन में गेहूं और चावल भरकर घर की तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से आपको धनलाभ होगा और आपकी तरक्की भी होगी.

फलदायक

अक्षय तृतीया के दिन आभूषण, प्रॉपर्टी, की खरीदारी करना बहुत ही फलदायक माना जाता है.

बनेंगे बिगड़े काम

शास्त्र की जानकारी के मुताबिक अक्षय तृतीया के दिन आभूषण खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन आप जो भी कार्य करेंगे हो पूर्ण ही होगा...