12वीं के बाद इन कोर्सेज से शानदार करियर बना सकते हैं आर्ट्स स्टूडेंट, कमाई भी होती है अच्छी

आर्ट्स स्ट्रीम

कई लोगों को लगता है कि आर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए काफी गिने-चुने करियर ऑप्शंस ही होते हैं, हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.

करियर ऑप्शंस

अगर आपने आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं पास की है तो आप इन क्षेत्रों में अना शानदार करियर बना सकते हैं.

BA

आर्ट्स से 12वीं करने वाले छात्र इंग्लिश, हिंदी और हिस्ट्री समेत कई विषय पर बीए कर सकते हैं.

BA LLB

तीन साल की बीए एलएलबी या पांच साल का इंटीग्रेड एलएलबी कोर्स करके आप वकील बन सकते हैं.

BHM

अगर आपकी रुचि होटल इंडस्ट्री और हॉस्पिटैलिटी में है तो आप ये कोर्स चुन सकते हैं.

BFA

इस कोर्स में चित्रकारी, मूर्तिकला और फोटोग्राफी के बारे में पढ़ाया जाता है.

Fashion Desgining

फैशन इंडस्ट्री में कई सारे करियर ऑप्शंस है. कई सारे संस्थान इस कोर्स को करवाते हैं.

BJMC

सिर्फ आर्ट्स ही नहीं बल्कि दूसरे स्ट्रीम के छात्र भी पत्रकारिता में अपना करियर बना सकते हैं.

Interior desginer

इस कोर्स को करने के बाद आप आसानी से 5 से 8 लाख रुपये हर साल कमा सकते हैं.

इवेंट मैनेजमेंट

इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद आप खुद की एक इवेंट कंपनी भी चला सकते हैं.