बच्चों के ब्रेन को शार्प बना सकती हैं ये 8 एक्टिविटीज, हमेशा यंग रहेगा उनका माइंड

ब्रेन हेल्थ

कई पेरेंट्स को लगता है कि सिर्फ पढ़ाई करने से ही बच्चों का दिमाग तेज होता है और वे अपना अच्छा करियर बना सकते हैं,

माइंड गेम्स

हालांकि पढ़ाई के लिए और भी कई एक्टिविटिज होती हैं, जिससे बच्चे अपना दिमाग शार्प कर सकते हैं.

माइंड गेम्स

चलिए जानते हैं उन माइंड गेम्स के बारे में जो बच्चों के दिमाग को शार्प बना सकते हैं.

सुडोकू

इस गेम को नियमित तौर पर खेलने से फोकस बढ़ता है और याददाश्त में भी सुधार होने लगता है.

लूमोसिटी

यह ऑनलाइन गेम मांइड एक्सरसाइज में अहम रोल प्ले करता है. हफ्ते में 5 बार सिर्फ 15 मिनट इसे खेलने से दिमाग रिलैक्स रहता है.

क्रासवर्ड

इस गेम को खेलने से हमारे दिमाग को विकास होता है और हमारा माइंड भी 10 साल यंग हो जाता है.

चेस

चेस एक बेहतरीन माइंड गेम है. यह दिमाग में माइंड गेम को जन्म देने के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है.

जिगसॉ पजल्‍स

जिगसॉ पजल भी ब्रेन को शॉर्प रखने में मदद करता है. इससे विजुअल मेमोरी भी बढ़ती है.

कार्ड गेम

कार्ड गेम खेलने से लानिंग को याद रखने, उसे फॉलो करने और दिमाग में कॉम्‍प्‍लेक्‍स प्‍वाइंट सिस्‍टम को ध्‍यान में रखने की मदद मिलती है.

डांस

फिटनेस के अलावा डांस करने से भी दिमाग शार्प होता है. इससे आपको ता‍लमेल बनाना और मेमोरी पावर बढ़ाने में मदद मिलती है.