दिन रात पढ़ने के बाद भी नहीं आते नंबर, तो मान लें खान सर की ये टिप्स

पढ़ा हुए भूल गए

खान सर ने कहा कि अक्सर बच्चे मुझे कहते हैं कि सर हम पढ़ा हुआ भूल रहे हैं. मैंने उनसे कहा कि कौन नहीं भूलता. सब कुछ न कुछ भूलते हैं.

रिवीजन करना जरूरी

खान सर ने कहा कि खूब पढ़ने से ही रिजल्ट अच्छा नहीं आता, बल्कि बार-बार रिवीजन करना भी जरूरी है. इसके बाद आप भूलेंगे नहीं.

लड़कियां ज्यादा फोकस से पढ़ें

खान सर ने कहा कि लड़कियों अधिक फोकस से पढ़ने की जरूरत है. क्योंकि उन्हें लड़कों के मुकाबले पढ़ने के लिए कम समय मिलता है.

सीरियस होकर पढ़ें

खान सर ने आगे कहा कि लड़कियों को घर के काम में भी हाथ बटाना पड़ता है, इसलिए उन्हें जितना समय मिलता है उसमें सीरियस होकर पढ़ें.

शादी कर दी जाती है

खान सर ने आगे कहा कि कई घर ऐसे है जहां लड़कियां फेल हो जाती हैं तो उनकी शादी कर दी जाती है. यह गलत है.

मन लगाकर पढ़ाई करें

इसलिए जरूरी है कि लड़कियां मन लगाकर पढ़ाई करें. खान सर ने लड़कियों के पढ़ने पर जोर दिया.

एग्जाम से पहले रिवीजन

बार-बार भूलने वाले छात्रों को खान सर ने एग्जाम से पहले रिवीजन करने की सलाह दी है.

पॉपुलर टीचर

बता दें कि पटना वाले खान सर अपने स्टूडेंट्स में काफी पॉपुलर हैं. ऑनलाइन माध्यम के जरिये उनसे लाखों छात्र पढ़ते हैं.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता.