ईर्ष्या करने वाले व्यक्ति में होती हैं ये 7 आदतें, शिकार बनने से पहले कर लें इन संकेतों की पहचान

लोगों से मिलना

हम अक्सर अपने जीवन में कई तरह के लोगों से मिलते-जुलते हैं, हालांकि जरूरी नहीं है कि हमसे मिलने वाला हर व्यक्ति हमारा शुभचिंतक ही हो.

जलन की भावना

कई लोग हमारे काम या हमारी प्रगति को लेकर हमारे प्रति ईर्ष्या या जलन की भावना भी रख सकते हैं.

जलने वाले लोगों की आदतें

चलिए जानते हैं उन संकेतों के बारे में, जिससे पता चलता है कि सामने वाला आपसे ईर्ष्या की भावना रखता है.

नकल करना

ईर्ष्या की भावना रखने वाले लोग कहीं न कहीं आपके जैसा बनने की कोशिश भी करते हैं. इसके लिए वे आपके उठने-बैठने, बोलचाल और तौर-तरीके को कॉपी करते हैं.

दूसरों के सामने नीचा दिखाना

जो व्यक्ति दूसरों से जलता है वह हमेशा उसे नीचा दिखाने की कोशिश करता रहता है. इसके लिए वह आपकी हर एक्टिविटी पर नजर बनाए रखता है.

कमियां निकालना

ईर्ष्या करने वाले लोग खुद को दूसरों के मुकाबले ज्यादा सही दिखाने के लिए दूसरों के हर काम में कमियां निकालते रहते हैं.

तारीफ से कतराना

ईर्ष्या करने वाले लोग आपकी तारईप करने से कतराते हैं. इतना ही नहीं जब कोई आपकी तारीफ करते हैं तो वे मायूस हो जाते हैं.

तुलना करना

ईर्ष्या करने वाले लोग हमेशा खुद की दूसरों से तुलना करते रहते हैं. ऐसे लोग खुद को हमेशा बेहतर दिखाने की कोशिश करते रहते हैं.

आत्मविश्वास की कमी

ईर्ष्या करने वाले लोगों में आत्मविश्वास की कमी होती है. ये लोग कॉन्फिडेंट नहीं होते हैं.

इंसिक्योरिटी

ईर्ष्या करने वाले लोगों को हमेशा दूसरों से इंसिक्योरिटी रहती है.

Disclaimer:

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.