परिवार के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होते हैं इन मूलांक में जन्मे लोग, फैमिली के गौरव को ले जाते हैं शिखर पर

ज्योतिष शास्त्र

अंक ज्योतिष शास्त्र ज्योतिष शास्त्र की एक शाखा है.

नंबर शास्त्र या न्यूमेरोलॉजी

इसे अंक शास्त्र, नंबर शास्त्र या न्यूमेरोलॉजी भी कहा जाता है.

1 से 9 तक के अंकों का होता है इस्तेमाल

अंक ज्योतिष शास्त्र में 1 से 9 तक के अंकों का इस्तेमाल किया जाता है. इन्हें मूलांक कहा जाता है.

स्वभाव को दर्शाता है मूलांक

मूलांक किसी भी व्यक्ति के स्वभाव और व्यक्तित्व को दर्शाता है. ऐसे में आइए जानते हैं उन मूलांकों के बारे में जो अपने फैमिली के लिए किसी उपहार से कम नहीं होते हैं.

मूलांक 1 और 7

अंक शास्त्र की मानें, तो मूलांक 1 और 7 में जन्मे लोग बहुत सौभाग्यशाली होते हैं.

किसका मूलांक होता है 1 और 7

किसी भी महीने में जिसका जन्म 1, 10, 28 और 19 तारीख को हुआ हो, उसका मूलांक 1 होता है. वहीं, जिसका जन्म 7, 16 और 25 तारीख को हुआ हो, उसका मूलांक 7 होता है.

बहुत लकी होते हैं

अंक शास्त्र की मानें, तो मूलांक 1 और 7 वाले लोग बहुत लकी होते हैं. उनके भाग्य से न सिर्फ वे बल्कि पूरा परिवार आगे बढ़ता है.

परिवार का नाम करते हैं रौशन

ये लोग अपनी मेहनत के दम पर समाज में अपना और अपने परिवार का नाम रौशन करते हैं और खूब सारा प्यार और लोकप्रियता अर्जित करते हैं.

Disclaimer

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.