रकुल प्रीत सिंह ने शादी से कुछ दिन पहले जैकी के सामने रख दी थी ऐसी शर्त, बनाने लगी थीं दबाव

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी को इंडस्ट्री के परफेक्ट कपल्स में से एक कहा जाता है.

दोनों इसी को शादी के बंधन में बंधे हैं. अब शादी के 2 महीने बाद रकुल ने एक दिलचस्प खुलासा किया है.

रकुल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने शादी से कुछ दिन पहले जैकी के सामने एक शर्त रख दी थी.

रकुल ने बताया, 'मैंने जैकी के सामने शर्त रखी थी कि अगर वो मुझे प्रपोज नहीं करेंगे तो मैं उनसे शादी नहीं करूंगी. हालांकि, शादी की तैयारी चल रही थीं.'

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैंने उनसे कहा था कि तुम्हारे पास अब भी 2-3 महीने बाकी है, इसलिए अच्छी तरह सोच लो क्या करना है.'

रकुल ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, 'जैकी ने मुझे 20-25 लोगों के सामने शादी के लिए प्रपोज किया था.'

रकुल ने इस बात का भी खुलासा किया कि इस प्लानिंग में भूमि पेडनेकर ने जैकी भगनानी की काफी मदद की थी.

गौरतलब है कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 21 फरवरी, 2024 को शादी कर ली.

इस खास मौके पर दोनों की तरफ से सिर्फ परिवार के सदस्यों और कुछ बेहद करीबी दोस्तों को ही शामिल किया गया था.