ये हैं 10 रोमांटिक शायरी, अपने प्यार को जरूर सुनाएं

हमें ये दिल हारने की बीमारी ना होती, अगर आपकी दिल जीतने की अदा इतनी प्यारी ना होती

अगर हो इजाजत तेरी वफा में हम पूरी महफिल सजा देंगे, रूठ ले तू जितना रूठना है मुझसे...फिर भी हम तुझे मना लेंगे

ना रूठना तुम हमसे कभी, हमें तो मनाना भी नहीं आता...चाहत कितनी है दिल में, हमें तो यह बताना भी नहीं आता...इन्तेजार है तुमसे कब मिले, तुमसे मिलने का बहाना भी नहीं आता

निखर जाती हैं मेरी मोहब्बत तेरी आजमाइश के बाद, सवरता जा रहा है ये इश्क तेरी हर फरमाइश के बाद

जब से तुझे देखा है, दिल बस एक ही बात बोलता है...चुराके दिल मेरा गोरिया चली

चल आज तुझपर थोड़ा प्यार जता दूं, तुम मेरी हो बस मेरी हो...ये दुनिया को बता दूं

इस मोहब्बत के रिश्ते को हम शिद्दत से निभाएंगे, साथ अगर तुम दो तो हम दुख को भी हराएंगे

इस मोहब्बत के रिश्ते को हम शिद्दत से निभाएंगे, साथ अगर तुम दो तो हम दुख को भी हराएंगे

आप और आपकी हर बात मेरे लिए खास है, यही शायद प्यार का पहला एहसास है