अपने बच्चों को किस उम्र में देना चाहिए फोन, बिल गेट्स ने दे दिया इसका जवाब

फोन के आदी

आजकल के बच्चे स्मार्ट फोन के आदी हो गए है. पैरेंट्स अपने बच्चों को लेकर काफी चिंतित हैं.

आदत बिगड़ जाती है

माना जाता है कि एक बार बच्चों को फोन दे दिया जाता है तो उनकी आदत बिगड़ जाती है.

बिल गेट्स से पूछा

एक बार बिल गेट्स से ये सवाल किया गया कि बच्चों को फोन कब देना चाहिए?

ये जवाब मिला

इस पर बिल गेट्स ने कहा कि मैंने अपने बच्चों को 14 साल की उम्र तक फोन नहीं दिया था.

केवल पढ़ाई के लिए दिया

बिल गेट्स का कहना है कि हमने बच्चों को 14 साल की उम्र तक केवल पढ़ाई के लिए ही फोन दिया.

इसकी अनुमति नहीं

बिल गेट्स ने ये भी कहा कि बच्चों को टेबल पर फोन रखने की अनुमति नहीं होनी चाहिए.

बच्चों के पास नही आईफोन

बिल गेट्स के तीन बच्चे हैं. इनकी उम्र 20, 17, 14 वर्ष है. उनमें से किसी के पास आईफोन नहीं है.

रिपोर्ट की जानकारी

किड्स एंड टेक: द इवोल्यूशन ऑफ टुडेज डिजिटल नेटिव्स (2016) की रिपोर्ट की अनुसार बच्चों को स्मार्ट फोन मिलने की औसत उम्र 10.3 वर्ष है.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता.