सोते समय इतना होना चाहिए AC का टेंपरेचर, कई लोग कर देते हैं गलती

AC का टेंपरेच

अक्सर हम रात में सोते हैं तो अपने हिसाब से AC का टेंपरेचर सेट करके छोड़ देते हैं.

आइडियल टेंपरेचर

लेकिन क्या आप जानते हैं कि AC का आइडियल टेंपरेचर कितना होना चाहिए?

इतना डिग्री

एनर्जी एफिशियंसी के मुताबिक, सोते समय AC का टेंपरेचर 24 डिग्री सेल्सियस सबसे सही होता है.

राहत देगा

ये टेंपरेचर इसलिए सही माना गया है क्योंकि यह शरीर को राहत देता है, आपको अधिक सर्दी भी नहीं लगने देता.

बिजली बचेगी

इसके अलावा इस टेंपरेचर पर आप बिजली भी बचा सकते हैं. देखा जाए तो इस टेंपरेचर के कई फायदे हैं.

पंखा भी चलाएं

आप चाहें तो AC के साथ-साथ पंखा भी चला सकते हैं. इससे हवा पूरे कमरे में सर्कुलेट हो जाएगी. कमरा ठंडा हो जाएगा.

रातभर न चलाएं

हालांकि, रातभर AC नहीं चलानी चाहिए. यह आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है.

जुकाम नहीं होगा

AC से कमरा ठंडा कर लेने के बाद पंखा चलाकर सो जाएं. इससे जुकाम भी नहीं होगा और बिजली बिल की भी बचत होगी.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता.