WhatsApp कॉलिंग को लेकर पता चला ये नया फीचर?

WhatsApp का नया फीचर

लाखों लोग WhatsApp ऑडियो और वीडियो कॉल का इस्तेमाल करते हैं. इस बीच लोगों की सुविधा के लिए मैसेजिंग ऐप एक नया फीचर लेकर आया है.

क्या है ये नया फीचर

इस नए फीचर का नाम है ऑडियो कॉल बार (WhatsApp audio call bar)

क्या होगा इसका फायदा?

इस फीचर का मकसद ये होगा कि जब भी कोई व्यक्ति कॉल पर होगा तो तब यह पीछे से आ रही कॉल को हाइलाइट करेगा, जो कि अभी पता नहीं चलता है.

मिलता है एक और फायदा

इस फीचर में आपको ऐप खोले बिना या मुख्य स्क्रीन पर जाए बिना कॉल को म्यूट करने या कट करने की भी सुविधा मिलेगी.

कौन यूज कर सकता है ये फीचर

इस सुविधा का उपयोग एंड्रॉइड पर कुछ WhatsApp बीटा उपयोगकर्ताओं द्वारा पहले से ही किया जा रहा है. Wabetainfo के अनुसार, बार WhatsApp पर कॉलिंग इंटरफेस का एक मिनी-स्क्रीन वर्जन है.

कैसे यूज करेंगे ये फीचर

यह सुविधा अभी एंड्रॉइड पर सीमित लोगों के लिए उपलब्ध है. जैसे ही टूल विकसित होगा और बग-मुक्त हो जाएगा, आप जल्द ही ये सुविधा का लाभ उठा पाएंगे.

कब आएगा ये फीचर

WhatsApp ने फिलहाल इसके लिए कोई समयरेखा साझा नहीं की है.

WhatsApp ला सकता है ये भी फीचर

WhatsApp बीटा वर्जन में और भी फीचर्स पर काम कर रहा है. मैसेजिंग प्लेटफॉर्म क्लाउड स्टोरेज बैकअप विकल्प देने की तैयारी में है. इससे WhatsApp Business यूजर्स को खासतौर पर फायदा हो सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.)