Russia Ukraine War: यूक्रेन पर हमले के बीच क्या पोलिश एयरस्पेस में घुसी रूसी मिसाइल? पोलैंड का बड़ा आरोप
Advertisement
trendingNow12035389

Russia Ukraine War: यूक्रेन पर हमले के बीच क्या पोलिश एयरस्पेस में घुसी रूसी मिसाइल? पोलैंड का बड़ा आरोप

Russia Poland Tension: पोलैंड के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार शाम एक बयान में कहा, रूसी प्रभारी (डी'एफ़ेयर) को तलब किया गया. उनसे एक मिसाइल द्वारा पोलैंड के एयर स्पेस के उल्लंघन के लिए स्पष्टीकरण मांग गया. 

Russia Ukraine War: यूक्रेन पर हमले के बीच क्या पोलिश एयरस्पेस में घुसी रूसी मिसाइल? पोलैंड का बड़ा आरोप

Russian missile: पोलैंड ने दावा किया है कि शुक्रवार तड़के एक रूसी मिसाइल उसके एयर स्पेस में चली आई. बीबीसी के मुताबिक पोलैंड के सशस्त्र बल प्रमुख का मानना है कि एक रूसी मिसाइल लगभग तीन मिनट तक पोलैंड एयर स्पेस में रही और फिर वापस यूक्रेनी हवाई क्षेत्र में चली गई. जनरल विस्लॉ कुकुला ने कहा कि मिसाइल ने शुक्रवार तड़के पोलिश हवाई क्षेत्र में लगभग 40 किमी (25 मील) की दूरी तय की. बता दें शुक्रवार को ही रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है. यूक्रेनी ठिकानों पर 122 मिसाइल दागीं और 36 ड्रोन से बमबारी की गई जिसमें 30 लोगों के मारे जाने की सूचना है. 

रॉयटर्स के मुताबिक पोलिश विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार शाम एक बयान में कहा, रूसी प्रभारी (डी'एफ़ेयर) को तलब किया गया. उनसे एक मिसाइल द्वारा पोलैंड के एयर स्पेस के उल्लंघन के लिए स्पष्टीकरण और ऐसी गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की. बता दें पौलेंड नाटो गठबंधन का सदस्य है.

पोलैंड के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने एक्स पर लिखा, ‘शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार 7.12 बजे (0612 GMT), यूक्रेन के साथ बॉर्डर की दिशा से, एक वस्तु ने पोलिश एयर स्पेस का उल्लंघन किया गया, जो तीन मिनट से भी कम समय के भीतर पोलैंड के क्षेत्र से बाहर चली गई.’

जनरल स्टाफ  के मुताबिक ‘हमने इस वस्तु की एक रूसी गाइडेड मिसाइल के रूप में पहचना की है. पूरे समय के दौरान मिसाइल के प्रक्षेप पथ को पोलिश और संबद्ध दोनों रडार प्रणालियों द्वारा ट्रैक किया गया था. एयर डिफेंस सिस्टेम अलर्ट पर थीं.’

इससे पहले शुक्रवार की सुबह पोलैंड के सशस्त्र बल ऑपरेशनल कमांड ने एक्स पर लिखा,  ‘लंबी दूरी के रूसी विमानों की गतिविधि के कारण एफ-16 लड़ाकू जेट, दो पोलिश और दो अमेरिकी, साथ ही एक सहयोगी एयर टैंकर को पोलैंड के बेस से हटा दिया गया था.’

पौलैंड ने कोई सबूत नहीं दिया
RIA नोवोस्ती समाचार एजेंसी ने वारसॉ में रूस के प्रभारी आंद्रेई ऑर्डाश के हवाले से कहा कि पोलैंड ने सीमा उल्लंघन का कोई सबूत नहीं दिया है.

RIA, के अनुसार, ओरदाश ने कहा, ‘मुझे एक नोट सौंपा गया था जिसमें एक अप्रमाणित दावा था कि कथित तौर पर 29 दिसंबर की सुबह, एक हवाई वस्तु ने पोलिश एयर स्पेस का उल्लंघन किया था, जिसे पोलिश एक्सपर्ट्स ने रूसी गाइडेड मिसाइल के रूप में पहचाना था.  कोई सबूत पेश नहीं किया गया. नोट में जो कुछ था उसके दस्तावेज़ी सबूत के मेरे अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया.’

अगर यह घटना दोहराई गई तो
पीएपी समाचार एजेंसी ने पोलैंड के उप विदेश मंत्री व्लादिस्लाव टेओफिल बार्टोसजेव्स्की के हवाले से कहा कि अगर ऐसी घटना दोहराई गई तो पोलैंड तुरंत प्रतिक्रिया देगा.

पीएपी के अनुसार, बार्टोसजेव्स्की ने कहा, ‘मैंने  रूसी प्रभारी (डी'एफ़ेयर) को स्पष्ट रूप से बताया कि इस तरह के प्रयासों को दोहराने पर पोलैंड गणराज्य की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया होगी.’ उन्होंने कहा, ‘अगर (एक मिसाइल) पोलिश क्षेत्र में थोड़ी गहराई तक उड़ती, तो उसे मार गिराया जाता.’

रॉयटर्स के मुताबिक नवंबर 2022 में, एक भटकी हुई यूक्रेनी मिसाइल दक्षिणी पोलैंड के प्रेज़ेवोडो के पोलिश गांव पर गिरी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. अप्रैल में, उत्तरी शहर ब्यडगोस्ज़कज़ के पास ज़मोस्क गांव के करीब एक जंगल में एक सैन्य वस्तु मिली थी. बाद में इसे रूसी मिसाइल बताया गया.

Trending news