US Presidential Election 2024: डोनाल्ड ट्रंप की न्यू हैम्पशायर प्राइमरी इलेक्शन में बड़ी जीत, निक्की हेली रह गईं पीछे
Advertisement
trendingNow12075490

US Presidential Election 2024: डोनाल्ड ट्रंप की न्यू हैम्पशायर प्राइमरी इलेक्शन में बड़ी जीत, निक्की हेली रह गईं पीछे

US Elections 2024: यह 2024 के रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के नामांकन की दौड़ में उनकी लगातार दूसरी जीत है. उन्होंने आयोवा के कॉकस में विरोधियों को पछाड़ते हुए शानदार जीत हासिल की थी.

US Presidential Election 2024: डोनाल्ड ट्रंप की न्यू हैम्पशायर प्राइमरी इलेक्शन में बड़ी जीत, निक्की हेली रह गईं पीछे

Donald Trump News: न्यू हैम्पशायर में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक मंगलवार रात को देश में पहली बार हुए प्राथमिक चुनाव में उनकी जीत का जश्न मना रहे हैं.  यह 2024 के रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के नामांकन की दौड़ में उनकी लगातार दूसरी जीत है. उन्होंने आयोवा के कॉकस में विरोधियों को पछाड़ते हुए शानदार जीत हासिल की थी.

रिपब्लिकन उम्मीदवारी के उनके सामने सिर्फ  पूर्व यूएन राजदूत निक्की हेली ही हैं जिन्होंने ने अपनी हार के बावजूद मुकाबले में बने रहने की बात कही है. उन्होंने कहना, ‘यह दौड़ अभी ख़त्म नहीं हुई है. उन्होंने ट्रंप को उनसे बहस करने की चुनौती दी. 

बता दें प्राइमरी चुनाव आम चुनाव में अपने-अपने राजनीतिक दल का प्रतिनिधित्व करने के लिए उम्मीदवार के चयन की प्रक्रिया है.

डीसैंटिस, रामास्वामी दौड़ से हटे
बता दें फ्लोरिडा के गवर्नर रोनाल्ड डीसैंटिस ने रविवार को रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने की दौड़ से हटने ऐलान कर दिया. उन्होंने पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने की भी घोषणा की.

गौरलतब है कि  हाल ही में भारतीय अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने और डोनाल्ड ट्रंप को समर्थन देने का ऐलान किया था. यह घोषणा उन्होंने आयोवा कॉकस में चौथे स्थान पर रहने के बाद की.

डीसैंटिस के इस ऐलान के बाद भारतीय-अमेरिकी और दक्षिण कैरोलाइना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली (51) इकलौती रिपब्लिकन नेता हैं जो ट्रंप (77) के खिलाफ उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल हैं.

सबसे आगे ट्रंप
गौरतलब है कि जनवरी 2017 से जनवरी 2021 तक व्हाइट हाउस में रहे ट्रंप को 2020 के चुनावों में मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन से शिकस्त मिली थी. ट्रंप अभी तक रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं और पार्टी के ज्यादातर सदस्य उनका समर्थन कर रहे हैं.

Trending news