चाय वाले महबूब ने लिया ऐसा फैसला, जिससे संवर गई हजारों बच्चों की ज़िंदगियां
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1880288

चाय वाले महबूब ने लिया ऐसा फैसला, जिससे संवर गई हजारों बच्चों की ज़िंदगियां

Kanpur News: कानपुर जिले के मुकामी महबूब मलिक एक वक्त आर्थिक तंगी के वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए थे लेकिन एजुकेशन का महत्व वो बखूबी जानते है.

चाय वाले महबूब ने लिया ऐसा फैसला, जिससे संवर गई हजारों बच्चों की ज़िंदगियां

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के मुकामी महबूब मलिक एक वक्त आर्थिक तंगी के वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए थे. अब वह चाय बेचकर अपना जीवन-यापन कर रहे हैं लेकिन एजुकेशन का महत्व वो बखूबी जानते है. इसलिए आज वह अपनी कमाई का 80 फीसदी हिस्सा खर्च करके हजारों जरूरतमंद बच्चों को स्कूल से जोड़ने का काम कर रहे हैं.

34 साल के महबूब मलिक कानपुर में ही एक चाय की दुकान चलाते हैं, इसके साथ ही बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए ‘माँ तुझे सलाम सोशल फाउंडेशन’ भी चलाते हैं. महबूब ने एक दिन देखा कि शहर के कुछ बच्चे तो यूनिफार्म पहनकर स्कूल जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कई बच्चे ऐसे हैं, जो दिनभर सिर्फ मजदूरी ही करते हैं, तब उन्होंने इस अंतर को कम करने की ठान ली और खुद ही आसपास के बच्चों को अपनी दुकान में पढ़ाना शुरू कर दिया.

वक्त के साथ बच्चों की संख्या और लोगों का साथ दोनों बढ़ने लगा. महबूब चाहते थे कि बच्चे पढ़ाई के साथ सलीके से रहना और अपने आने वाले दिनों के बारे में सोचना शुरू करें. इसलिए वह उन्हें अच्छी यूनिफार्म और स्टेशनरी भी मुहैया करवाने लगे. साल 2017 तक वह अकेले ही इन बच्चों का खर्च उठा रहे थे लेकिन जब बच्चे बढ़ने लगे तब इतने सारे बच्चों की जिम्मेदारी उठाना एक अकेले इंसान के लिए मुश्किल हो गया था, इसलिए उन्होंने एक इदारा बनाकर लोगों से मदद लेना शुरू किया. 

आज इस फाउंडेशन के तहत 12 शिक्षक मिलकर दो प्राइमरी स्कूल चला रहे हैं. जिसके ज़रिए शहर की झुग्गी-बस्ती में रहने वाले 1500 बच्चों को फ्री में एजुकेशन दी जाती है. पांचवीं तक की पढ़ाई के बाद महबूब मलिक सुनिश्चित करते हैं कि यह सारे बच्चे हाईस्कूल में जरूर एडमिशन करवाएं. वह खुद बच्चों को नजदीकी निजी या सरकारी स्कूल में दाखिला करवाने ले जाते हैं. यह उनके प्रयासों का ही नतीजा है कि आज यहां से पास हुए बच्चे 10वीं और 12वीं में टॉप कर रहे हैं और आने वाले दिनों में डॉक्टर और इंजीनियर बनने के सपने देख रहे हैं.

मोहम्मद मलिक मानते हैं कि ये जरूरतमंद बच्चे भी मुल्क के भविष्य का हिस्सा हैं. इसलिए इनको समाज में जोड़कर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है. मोहम्मद महबूब मलिक की कहानी बताती है कि एक इंसान की छोटी सी पहल भी कितना बड़ा बदलाव ला सकती है.

Zee Salaam

Trending news