गुजरात चुनाव : दूसरे चरण में 19 प्रतिशत चेहरे आपराधिक छवि के
Advertisement

गुजरात चुनाव : दूसरे चरण में 19 प्रतिशत चेहरे आपराधिक छवि के

गुजरात चुनाव के दूसरे दौर के मतदान के लिए भाग्य आजमाने मैदान में उतरे 19 प्रतिशत से ज्यादा प्रत्याशी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं।

नई दिल्ली : गुजरात चुनाव के दूसरे दौर के मतदान के लिए भाग्य आजमाने मैदान में उतरे 19 प्रतिशत से ज्यादा प्रत्याशी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) ने शनिवार को कहा कि 13 दिसंबर को होने जा रहे पहले चरण के होने वाले चुनाव में 22 प्रतिशत आपराधिक पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशी खड़े हैं। संगठन की गुजरात शाखा ने एक बयान में कहा कि 17 दिसंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान में 402 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें से करीब 78 ने आपराधिक मामले लंबित होने की जानकारी दी है।
एडीआर के मुताबिक दूसरे चरण के चुनाव के लिए सभी बड़ी पार्टियों ने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशियों को वरीयता दी है। कांग्रेस ने ऐसे 33 प्रतिशत प्रत्याशी उतारे हैं तो सत्ताधारी भाजपा ने 26 प्रतिशत, पूर्व भाजपा नेता केशुभाई पटेल की गुजरात परिवर्तन पार्टी ने 18 प्रतिशत, बसपा ने 6 प्रतिशत, जनता दल-(यु) ने 7 प्रतिशत और सपा ने 5 प्रतिशत ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं। (एजेंसी)

Trending news