Honda ने दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च की CB Hornet 160R
Advertisement

Honda ने दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च की CB Hornet 160R

अग्रणी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने 2018 CB Hornet 160R को लॉन्च कर दिया है. इससे पहले इस बाइक को कंपनी ऑटो एक्सपो 2018 में बाइक लवर्स के लिए पेश किया था.

Honda ने दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च की CB Hornet 160R

नई दिल्ली : अग्रणी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने 2018 CB Hornet 160R को लॉन्च कर दिया है. इससे पहले इस बाइक को कंपनी ऑटो एक्सपो 2018 में बाइक लवर्स के लिए पेश किया था. कंपनी ने सीबी हार्नेट 160R को चार वेरिएंट में पेश किया है. इसकी एंट्री लेवल वेरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 84,675 रुपये है. वहीं इसके हाई लेवल वेरिएंट की कीमत 92,675 रुपये है. इसके चार वेरिएंट स्टैंडर्ड, CBS, ABS और ABS डीलक्स हैं. ऑटो एक्सपो में कंपनी ने X- ब्लेड, एक्टिवा 5 G और 2018 होंडा सीबीआर 250आर को भी पेश किया था.

  1. सीबी हार्नेट 160R के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 84,675 रुपये
  2. इस बाइक में कंपनी ने नया डैजल येलो मेटालिक कलर जोड़ा है
  3. CB हॉर्नेट 160R में 162.71cc इंजन और 5 स्पीड गियर बॉक्स

नया डैजल येलो मेटालिक कलर जोड़ा
होंडा की तरफ से इंडियन मार्केट में 2018 Honda CB Hornet 160R दूसरी सबसे किफायती मोटरसाइकिल है जिसमें ऑप्शनल ABS (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है. इससे पहले कंपनी ने 2018 CBR 250R को लॉन्च किया था. इसमें ग्राफिक्स को अपडेट किया था. इस बार कंपनी ने नया डैजल येलो मेटालिक कलर जोड़ा है जिसमें रेगुलर ग्री, मार्स ओरेंज, एथलेटिक मैटेलिक और स्पोर्ट्स रेड कलर को शामिल किया है.

पहले से दमदार लुक में आ रही है Pulsar 150, बदल जाएगा ये

इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया
बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. CB हॉर्नेट 160R में 162.71cc इंजन है जो 8,500rpm पर 14.9bhp की पावर और 6,500rpm पर 14.5Nm का टॉर्क देता है. बाइक में 5 स्पीड गियर बॉक्स है. बाइक का स्टैंडर्ड वेरिएंट का वजन 138kg और CBS ट्रिम वेरिएंट का वजन 140kg रखा है.

fallback

Bajaj ने 7000 हजार कम की इस बाइक की कीमत, 1 लीटर में चलती है 90 KM

फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक
डायमंड टाइप फ्रेम पर बेस्ड नई हॉर्नेट के फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक दिया गया है. ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में 276 एमएम डिस्क ब्रेक और रियर में 220 एमएम का डिस्क ब्रेक दिया गया है. CB Hornet 160R का मुकबला Bajaj Pulsar NS 160, TVS Apache RTR 160 4V और Yamaha FZ-S से होने की उम्मीद है.

Trending news