युवाओं में क्‍यों बढ़ रही इस Car के लिए दीवानगी, तीसरे साल फिर बिक्री रही बंपर
Advertisement

युवाओं में क्‍यों बढ़ रही इस Car के लिए दीवानगी, तीसरे साल फिर बिक्री रही बंपर

2017 में फोर्ड ने 146 देशों में मस्‍टंग की 1,25,809 इकाई बेचीं.

फोर्ड ने हाल ही में इसका बुल्लिट एडिशन पेश किया है, जो इस माडॅल के शुरुआती दिनों की याद ताजा करता है.

नई दिल्‍ली: कार निर्माता कंपनी फोर्ड की मस्‍टंग कार लगातार तीसरे साल दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट्स कूप रही है. 2017 में फोर्ड ने 146 देशों में मस्‍टंग की 1,25,809 इकाई बेचीं. इनमें से अकेले अमेरिका में ही 81,866 इकाई बिकीं. यूरोप में इस कार के 13,100 इकाइयां बिकीं. इसके बाद चीन में 7125 इकाई, जर्मनी में 5742, ब्रिटेन में 2211, फ्रांस में 942, बेल्जियम में 900 और स्वीडन में 512 इकाई बिकीं. 2015 में इसका निर्यात शुरू होने के बाद से फोर्ड अब तक 4,18,000 से ज्यादा इकाई बेच चुका है.

  1. अकेले अमेरिका में ही 81,866 इकाई बिकीं
  2. भारत में कीमत 75 लाख रुपए के आसपास
  3. 5.0 लीटर इंजन देता है 400बीएचपी पावर

 

fallback

5.0 लीटर वी8 इंजन से है लैस
'एनडीटीवी' की खबर के अनुसार फोर्ड मस्टंग में 5.0 लीटर वी8 इंजन है जो 400बीएचपी का पावर देता है. इसमें कई इंजन विकल्‍प हैं और इसे कनवर्टिबल कूप के तौर पर भी खरीदा जा सकता है. भारत में अभी ओल्ड जनरेशन मस्टंग का आयात होता है. उम्मीद है कि फोर्ड जल्द ही इसका नया अवतार यहां लांच करेगी. फोर्ड के बिक्री विश्लेषक एरिच मर्कल ने कहा कि दुनिया में मस्टंग की पूछ काफी बढ़ी है. यह अमेरिकी डिजायन, परफॉर्मेंस और फ्रीडम का सबसे अच्‍छा कॉम्बिनेशन है.

 

fallback

फोर्ड ने उतारा बुल्लिट का लिमिटेड एडिशन
फोर्ड ने हाल ही में इसका बुल्लिट एडिशन पेश किया था. यह एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है और यह तीसरी जनरेशन मस्‍टंग पर आधारित होगी. बुल्लिट मॉडल में लगा इंजन 480bhp की पावर देगा, जो कि स्टैंडर्ड मॉडल से 20bhp ज्यादा है. वहीं, इसका टॉर्क 570Nm का होगा. यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। अमेरिकन मस्‍टंग बुल्लिट की टॉप स्पीड 262 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो रेग्युलर से 13 किलोमीटर प्रति घंटा ज्यादा है.

 

fallback

भारत में 75 लाख के आसपास है कीमत
मस्‍टंग की भारत में कीमत 75 लाख रुपए के आसपास है. फोर्ड इंडिया की वेबसाइट पर इसकी एक्‍सशोरूम कीमत 74,62,000 बताई गई है. कंपनी ने लगभग हर बड़े शहर में इसके डीलर बनाए हुए हैं. एक तिहाई से ज्यादा बाजारों में मस्‍टंग का निर्यात हुआ है. भारत में भी इस कार के प्रति दीवानगी बढ़ी है.

Trending news