Reliance Jio के आने से सितंबर में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या 107 करोड़ से अधिक
Advertisement

Reliance Jio के आने से सितंबर में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या 107 करोड़ से अधिक

देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या सितंबर के आखिर में 1.98 प्रतिशत बढ़कर 107.424 करोड़ हो गई। दूरसंचार ग्राहकों की संख्या में यह बढोतरी मुख्य रूप से नयी कंपनी रिलायंस जियो द्वारा अपनी 4जी सेवाएं शुरू करने के कारण हुई जबकि इससे पहले दो महीनों में संख्या घटी थी।

फाइल फोटो

नयी दिल्ली: देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या सितंबर के आखिर में 1.98 प्रतिशत बढ़कर 107.424 करोड़ हो गई। दूरसंचार ग्राहकों की संख्या में यह बढोतरी मुख्य रूप से नयी कंपनी रिलायंस जियो द्वारा अपनी 4जी सेवाएं शुरू करने के कारण हुई जबकि इससे पहले दो महीनों में संख्या घटी थी।

दूरसंचार नियामक ट्राई ने एक बयान में आज कहा कि देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या अगस्त 2016 के आखिर में 105.340 करोड़ थी जो कि सितंबर 2016 के आखिर में 107.424 करोड़ हो गई। आलोच्य अवधि में इसमें 1.98 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गई।

इससे पहले जुलाई अगस्त में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या में क्रमश: 0.1 प्रतिशत व 0.52 प्रतिशत की गिरावट आई थी।

रिलायंस जियो ने पांच सितंबर को देश भर में अपनी 4जी सेवाओं की औपचारिक शुरआत की। कंपनी ने आलोच्य महीने में 1.597 करोड़ ग्राहक होने की सूचना ट्राई को दी। 

Trending news